बंगाल में विधानसभा चुनावः भाजपा की ‘चिंतन बैठक’, नजर एक करोड़ सदस्यता पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 10, 2019 06:10 PM2019-08-10T18:10:50+5:302019-08-10T18:10:50+5:30

राज्य भाजपा के महासचिव सायंतन बसु ने कहा, ‘‘केंद्रीय नेतृत्व ने बैठक का एजेंडा तय किया है जिसमें 2021 के चुनावों का रोडमैप, सांगठनिक मुद्दे और सदस्यता अभियान जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।’’ बैठक में केंद्र के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी की राज्य इकाई के सभी पदाधिकारी शामिल हो सकते हैं।

Assembly elections in Bengal: BJP's 'Chintan Meet', eyeing one crore membership | बंगाल में विधानसभा चुनावः भाजपा की ‘चिंतन बैठक’, नजर एक करोड़ सदस्यता पर

पार्टी सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनावों के परिणाम के बाद ‘चिंतन बैठक’ पार्टी की पहली बड़ी बैठक है।

Highlightsभाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय सचिव (संगठन) शिव प्रकाश, बंगाल के सह प्रभारी अरविंद मोहन और राज्य भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष बैठक में शिरकत कर रहे हैं।केंद्रीय नेतृत्व ने पश्चिम बंगाल से एक करोड़ सदस्यता का लक्ष्य तय किया था और राज्य इकाई का दावा है कि अभी तक करीब 60 लाख लोग सदस्यता ले चुके हैं।

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर में शनिवार को दो दिवसीय मंथन सत्र की शुरुआत की ताकि 2021 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों की खातिर पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा सके।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनावों के परिणाम के बाद ‘चिंतन बैठक’ पार्टी की पहली बड़ी बैठक है। उन्होंने कहा कि सांगठनिक पहलुओं पर चर्चा करने के अलावा बैठक में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति तय की जाएगी।

राज्य भाजपा के महासचिव सायंतन बसु ने कहा, ‘‘केंद्रीय नेतृत्व ने बैठक का एजेंडा तय किया है जिसमें 2021 के चुनावों का रोडमैप, सांगठनिक मुद्दे और सदस्यता अभियान जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।’’ बैठक में केंद्र के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी की राज्य इकाई के सभी पदाधिकारी शामिल हो सकते हैं।

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय सचिव (संगठन) शिव प्रकाश, बंगाल के सह प्रभारी अरविंद मोहन और राज्य भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष बैठक में शिरकत कर रहे हैं। केंद्रीय नेतृत्व ने पश्चिम बंगाल से एक करोड़ सदस्यता का लक्ष्य तय किया था और राज्य इकाई का दावा है कि अभी तक करीब 60 लाख लोग सदस्यता ले चुके हैं। 

Web Title: Assembly elections in Bengal: BJP's 'Chintan Meet', eyeing one crore membership

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे