Assembly Elections 2023: "क्या भाजपा रामलला की मालिक बन गई है, कैसे उसने राम मंदिर को चुनाव का मुद्दा बना दिया", संजय राउत ने घेरा पीएम मोदी और अमित शाह को

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 14, 2023 12:48 PM2023-11-14T12:48:21+5:302023-11-14T12:52:03+5:30

देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव प्रचार में भाजपा द्वारा भगवान राम और राम मंदिर को मुद्दा बनाये जाने पर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) ने बेहद कड़ी आपत्ति जताई है

Assembly Elections 2023: "Has BJP become the owner of Ram Lalla, how has it made Ram Temple an election issue", Sanjay Raut cornered PM Modi and Amit Shah | Assembly Elections 2023: "क्या भाजपा रामलला की मालिक बन गई है, कैसे उसने राम मंदिर को चुनाव का मुद्दा बना दिया", संजय राउत ने घेरा पीएम मोदी और अमित शाह को

Assembly Elections 2023: "क्या भाजपा रामलला की मालिक बन गई है, कैसे उसने राम मंदिर को चुनाव का मुद्दा बना दिया", संजय राउत ने घेरा पीएम मोदी और अमित शाह को

Highlightsभाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव में राम मंदिर को मुद्दा बनाने पर शिवसेना (यूबीटी) ने जताई आपत्ति संजय राउत ने कहा कि क्या भाजपा रामलला की मालिक बन गई हैं या अपने को एजेंट मानती है?राउत ने कहा कि अगर चुनाव आयोग सच में जिंदा है तो भाजपा के खिलाफ कार्रवाई करे

मुंबई: देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव प्रचार में भाजपा द्वारा भगवान राम और राम मंदिर को मुद्दा बनाये जाने पर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) ने बेहद कड़ी आपत्ति जताई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि उसके द्वारा चुनाव प्रचार में राम मंदिर और रामलला का नाम लिया जाना बेहद शर्मनाक है और यह देश की चुनावी सिस्टम के लिए बेहद घातक है।

संजय राउत ने यह बात इस कारण से कही क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुना के राघोगढ़ में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए जनता से वादा किया कि अगर मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो पार्टी मध्य प्रदेश से भगवान राम लला के दर्शन क लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का सारा खर्च वहन करेगी।

राज्य सभा सांसद संजय राउत ने गृह मंत्री शाह के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''मैंने अमित शाह का बयान पढ़ा है। किसी रैली में उन्होंने घोषणा की कि अगर मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो लोगों को मुफ्त में रामलला के दर्शन कराएंगे।''

राउत ने आगे कहा, "रामलला केवल देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं, लेकिन जिस तरह से रामलला का नाम लेते हुए चुनावी प्रचार किया जा रहा है, वह बेहद शर्मनाक है। इसका तो साफ मतलब निकलता है कि अगर मध्य प्रदेश की जनता ने आपको हरा दिया तो वहां के लोगों को रामलला के दर्शन करने से रोक दिया जाएगा। यह कैसी राजनीति है हमारे देश में क्या चल रहा है?”

दरअसल यह मामला इस कारण से तूल पकड़ रहा है क्योंकि बीजेपी के चुनाव प्रचार में राम मंदिर मुख्य मुद्दा बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक ने कांग्रेस पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण रोकने का आरोप लगाया है।

इसे लेकर संजय राउत ने कहा, "जिस तरह से प्रचार में मुद्दे उठाए जा रहे हैं, उसके लिए बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए। क्या आप रामलला के मालिक बन गए हैं या रामलला ने आपको अपना एजेंट बनाया है? यह बहुत गंभीर मामला है। अगर चुनाव आयोग सच में जिंदा है तो उसे भाजपा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।"

मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर मंदिर के निर्माण को 'रोकने' और भारतीय संस्कृति का 'अपमान' करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हमारे तीर्थ स्थलों और भारतीय संस्कृति का अपमान किया है। नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाया, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया, बाबा महाकाल, सोमनाथ मंदिर, बद्रीनाथ धाम से लेकर केदार धाम को पुनर्जीवित किया है।"

गृह मंत्री शाह ने अपने भाषण में आगे कहा, "रामलला 550 वर्षों तक "अपमानित अवस्था" में थे। कांग्रेस पार्टी 70 साल तक राम मंदिर को लटकाती रही, भटकाती रही और टालती रही। आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया और आज वहां पर भव्य राम मंदिर बन रहा है।"

Web Title: Assembly Elections 2023: "Has BJP become the owner of Ram Lalla, how has it made Ram Temple an election issue", Sanjay Raut cornered PM Modi and Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे