कुरुक्षेत्र रैली में बोले PM मोदी, 'जब पूरा देश खुश होता है, तो कांग्रेस नकारात्मक हो जाती है'
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 15, 2019 17:36 IST2019-10-15T07:44:00+5:302019-10-15T17:36:21+5:30
Assembly Elections 2019 Live Updates: महाराष्ट्र और हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को पीएम मोदी और राहुल गांधी करेंगे चुनाव प्रचार

हरियाणा के चखरी दादरी में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के चरखी दादरी में अपनी रैली में कहा कि ये दिवाली बेटियों और उनके योगदानों को समर्पित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा का योगदान नहीं होता तो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, अभियान इतना व्यापक और सफल नहीं होता।
पीएम ने कहा कि हरियाणा की बेटियों की उपलब्धियों की तारीफ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी की थी। उन्होंने साथ ही पड़ोसी देश पाकिस्तान पर भी हमला बोला और कहा कि हिंदुस्तान और हरियाणा के किसानों के हक का पानी 70 साल तक पाकिस्तान जाता रहा..ये मोदी पानी को रोकेगा और आपके घर तक लाएगा। इस पानी पर हक हिंदुस्तान का है, हरियाणा के किसान का है।
बीजेपी ने जारी किया महाराष्ट्र चुनावों का घोषणापत्र
इससे पहले बीजेपी ने मंगलवार को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। बीजेपी ने अपने इस संकल्प पत्र में आगामी पांच वर्षों में राज्य में एक करोड़ नौकरियां पैदा करने, महाराष्ट्र को सूखा मुक्त घोषित करने, 2022 तक हर घर को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने समेत कई वादे किए हैं।
इन चुनावों में बीजेपी के गठबंधन शिवसेना ने 11 अक्टूबर को अपना अलग घोषणापत्र जारी करते हुे 10 रुपये में सस्ती खाने की थाली उपलब्ध कराने का वादा किया था।
राहुल गांधी भी महाराष्ट्र में करेंगे प्रचार
वहीं रविवार को महाराष्ट्र के लातूर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को हरियाणा में प्रचार किया, राहुल मंगलवार को महाराष्ट्र में वानी (यवतमाल) और अर्वी (वर्धा) में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी ने सोमवार को हरियाणा के नूह में आयोजित एक चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें उद्योगपतियों का 'लाउडस्पीकर' बताया और कहा कि वह सिर्फ ट्रंप और अंबानी जैसे लोगों के साथ दिखते हैं, किसानों के साथ नहीं।'
15 Oct, 19 : 04:01 PM
चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर 12 वाट्सऐप समूहों के संचालकों को नोटिस
महाराष्ट्र में निर्वाचन अधिकारियों ने कथित तौर पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 12 वाट्सऐप समूह के संचालकों को नोटिस जारी किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि नांदेड जिला प्रशासन को इन वाट्सऐप समूहों पर अगले हफ्ते होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव प्रचार संबंधी पोस्ट प्रसारित किये जाने की शिकायत मिली थी जिसके बाद नोटिस जारी किये गए। अधिकारी ने कहा कि शिकायतों को देखते हुए नांदेड जिले की मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) ने पिछले हफ्ते इन 12 वाट्सऐप समूहों के संचालकों को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी किये थे।
सोशल मीडिया का इस्तेमाल मतदाताओं तक पहुंचने के माध्यम के तौर पर हो रहा है। नांदेड के कलेक्टर अरुण डोंगरे ने पीटीआई-भाषा को बताया, “हम इन 12 समूहों के बारे में शिकायत मिली थी कि उनपर चुनाव प्रचार संबंधी पोस्ट प्रसारित की जा रही हैं। इस पर एमसीएमसी ने इन समूह के संचालकों को नोटिस जारी किया है। हमनें इन पोस्ट को लेकर उनसे एक हफ्ते के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।”
निगरानी समिति के एक अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक उम्मीदवार द्वारा एक-एक संदेश भेजने की इजाजत है। उन्होंने कहा, “ऐसे संदेशों को समूह में भेजने के लिये हालांकि नियम हैं। इसलिये हमने वाट्सऐप समूह के 12 संचालकों से इन पोस्ट को लेकर जवाब मांगा है।” अधिकारियों ने कहा कि वे इस बात की जांच करेंगे कि जिन उम्मीदवारों के संदर्भ में यह पोस्ट की गई हैं उन्हें इनकी जानकारी है या नहीं। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिये 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को मतों की गणना होगी।
15 Oct, 19 : 03:59 PM
भाजपा के नेताओं की भाषा तानाशाह जैसी: आम्बेडकर
वंचित बहुजन अघाडी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आम्बेडकर ने आरोप लगाया है कि चुनाव प्रचार में भाजपा नेता जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह तानाशाह जैसी है, जो लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। आम्बेडकर ने भाजपा नीत सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का भी आरोप लगाया लेकिन कहा कि पैसा हथियाने का इसका तरीका पूर्व की कांग्रेस तथा राकांपा सरकार से अलग है।
वीबीए के प्रमुख ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुस्लिम समुदाय से धर्मनिरपेक्ष ताकतों का समर्थन करने और ‘वीबीए से मित्रता का नया अध्याय शुरू करने की अपील की।’
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता दावा कर रहे हैं कि राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से वह करीब 240 सीटें जीतेंगे। आम्बेडकर के कहा, ‘‘उन्हें लगता है कि वे कभी सत्ता से बाहर नहीं होंगे, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि यह मतदाता है जो सरकार का निर्णय करता है, न कि राजनीतिक दल।’’ नेता ने कहा, ‘‘भाजपा नेता अपने प्रचार में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वह तानाशाह जैसी है और लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है।’’
उन्होंने भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भी पूर्व की सरकार की भांति भ्रष्टाचार में शामिल है, बस उनका धन हथियाने का तरीका पूर्ववर्ती सरकार से भिन्न है। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क नेटवर्क बढ़ाने के लिए शुरू की गई परियोजनाएं सरकार के लिए धन जुटाने का माध्यम है। आम्बेडकर ने ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर भी निशाना साधा। एआईएमआईएम ने पिछले माह पार्टी से संबंध समाप्त कर लिए थे। गौरतलब है कि एआईएमआईएम-वीबीए गठबंधन ने मत हासिल करने के लिहाज से अप्रैल-मई लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन राज्य विधानसभा चुनाव से पहले यह गठबंधन टूट गया।
15 Oct, 19 : 03:35 PM
कुरुक्षेत्र की चुनावी रैली में पीएम मोदी: कांग्रेस और उसके सिपहसालारों को जो भी आपत्ति हो, लेकिन भाजपा का मत स्पष्ट है। राष्ट्रहित में, हरियाणा के हित में जो भी उचित होगा उसके लिए डंके की चोट पर फैसले लेंगे।
15 Oct, 19 : 03:34 PM
कुरुक्षेत्र की चुनावी रैली में पीएम मोदी: अंग्रेजों के जमाने से लाल डोरा की जो व्यवस्था बनी हुई थी उसे भी खत्म कर दिया गया है। हरियाणा में चलता है, पर इब ना चाल्ले: प्रधानमंत्री श्री
15 Oct, 19 : 03:34 PM
कुरुक्षेत्र की चुनावी रैली में पीएम मोदी: केंद्र सरकार का प्रयास है कि कुरुक्षेत्र जैसे महत्वपूर्ण स्थलों की चर्चा पूरी दुनिया में हो। मैं चाहूंगा जब देश के लोग परिवारों के साथ घूमने के लिए टॉप 15 जगहों की लिस्ट बनाएं तो उसमें से एक मेरा कुरुक्षेत्र भी हो।
15 Oct, 19 : 03:32 PM
कुरुक्षेत्र की चुनावी रैली में पीएम मोदी: 2014 में जब यहां भाजपा की सरकार बनी तो उस समय इज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा 14वें स्थान पर था और आज छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पिछले 5 वर्षों में हरियाणा में सर्वाधिक निवेश आया है।
15 Oct, 19 : 03:30 PM
कुरुक्षेत्र की चुनावी रैली में पीएम मोदी: 'मैं खुश हूं कि करतारपुर कॉरिडोर प्रोजेक्ट पूरा होने वाला है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें सात दशक पहले हुई राजनीतिक और रणनीतिक असफलताओं को कुछ हद तक सुधारने का मौका मिला है।'
PM Narendra Modi in Kurukshetra: I am happy that #KartarpurCorridor project is about to be completed. We are fortunate that we have got the chance to fix the political & strategic failure that happened seven decades ago, to some extent. #Haryanapic.twitter.com/OuPAzblaS9
— ANI (@ANI) October 15, 2019
15 Oct, 19 : 03:12 PM
कुरुक्षेत्र पीएम मोदी की रैली
कुरुक्षेत्र की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा: दशहरा के दिन फ्रांस में भारत को पहला राफेल लड़ाकू विमान दिया गया। क्या इससे आपको खुशी नहीं हुई? हम इस बात से खुश और गौरवान्वित हैं कि हमारा देश मजबूत हो रहा है लेकिन ना जाने क्यों जब देश खुश होता है तो कांग्रेस नकारात्मक हो जाती है।
PM Modi in Kurukshetra: On Dussehra, 1st #Rafale fighter jet was handed over to India in France. Didn't it bring happiness to you? We are proud&happy that our country is becoming stronger but I don't know why Congress turns negative whenever the entire country is happy. #Haryanapic.twitter.com/P7hHJYiBOb
— ANI (@ANI) October 15, 2019
15 Oct, 19 : 01:33 PM
पीएम मोदी ने चरखी दादरी में चुनावी रैली में कहा, 'चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरे हालिया अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने दंगल फिल्म देखी थी जो भारत की बेटियों के शानदार प्रदर्शन को दिखाती है। मुझे ये सुनकर हरियाणा पर बहुत गर्व हुआ।'
PM Narendra Modi in Haryana's Charkhi Dadri: During my recent informal summit with Chinese President Xi Jinping, he said to me that he had seen 'Dangal' movie which showcased excellent performance of daughters of India. I felt really proud of Haryana on hearing this. pic.twitter.com/qGYNJTXBD9
— ANI (@ANI) October 15, 2019
15 Oct, 19 : 01:25 PM
पीएम मोदी ने चरखी दादरी में चुनावी रैली में कहा, अगर हरियाणा के गांव आगे नहीं आए तो तो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ इतना व्यापक, प्रभावी और सफल नहीं होता। हरियाणा में हर कोई कहता है, म्हारी छोरियां, छोरों से कम हैं के?
#WATCH Haryana: PM Narendra Modi says, "Had the villages of Haryana not stepped forward then 'Beti Bachao, Beti Padhao' would not have been so widespread, effective & fruitful. Every person in Haryana says 'Mhari chhoriyaan chhoron se kam hain ke?' #HaryanaAssemblyPollspic.twitter.com/BJGLKvOPS8
— ANI (@ANI) October 15, 2019
15 Oct, 19 : 01:25 PM
पीएम मोदी ने चरखी दादरी में चुनावी रैली में कहा, 'हिंदुस्तान और हरियाणा के किसानों के हक का पानी 70 साल तक पाकिस्तान जाता रहा..ये मोदी पानी को रोकेगा और आपके घर तक लाएगा। इस पानी पर हक हिंदुस्तान का है, हरियाणा के किसान का है।'
#WATCH "Hindustan aur Haryana ke kisaano ke haq ka paani 70 saal tak Pakistan jata raha...yeh Modi paani ko rokega aur aapke ghar tak laayega. Iss paani par haq Hindustan ka hai, Haryana ke kisaan ka hai," PM Modi at an election rally in #Haryana's Charkhi Dadri pic.twitter.com/4ibs8FUTuK
— ANI (@ANI) October 15, 2019
15 Oct, 19 : 01:21 PM
पीएम मोदी की चरखी दादरी में चुनावी रैली
पीएम मोदी ने चरखी दादरी में चुनावी रैली में कहा, 'एक समय हरियाणा में बीजेपी की दो-तीन सीटें थीं, लेकिन अब वह लोगों के आशीर्वाद से राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है। आज हरियाणा की जनता शुद्धता, कड़ी मेहनत और ईमानदारी पर अपनी मोहर लगा रही है।'
15 Oct, 19 : 01:16 PM
हरियाणा के दादरी की रैली में पीएम मोदी
हरियाणा की चरखी दादरी की रैली में पीएम मोदी ने कहा, 'मैं हरियाणा में चुनावी रैलियां करने नहीं आता, मैं हरियाणा में बीजेपी के लिए प्रचार नहीं करता, मैं हरियाणा में वोट नहीं मांगता, हरियाणा खुद मुझे बुलाता है। मैं यहां आने से खुद को रोक नहीं सकता। आपने मुझे इतना प्यार दिया है।'
PM Narendra Modi, in Haryana's Charkhi Dadri: I don't come to Haryana for election rallies, I don't campaign for BJP in Haryana, I don't ask for votes in Haryana. Haryana itself calls me. I can't stop myself from coming here. You have given me so much love. #HaryanaAssemblyPollspic.twitter.com/fpbqcFM8ua
— ANI (@ANI) October 15, 2019
15 Oct, 19 : 01:08 PM
पीएम मोदी की दादरी में रैली
पीएम मोदी ने हरियाणा के चरखी दादरी की चुनावी रैली में कहा, 'इस बार दो तरह की दिवाली मनाई जाएगी। एक दीया दिवाली और दूसरी कमल दिवाली। हमें इस दिवाली को अपनी बेटियों और उनकी उपलब्धियों को समर्पित करना चाहिए।'
15 Oct, 19 : 01:05 PM
दादरी के चरखी में पीएम मोदी कर रहे हैं चुनावी रैली को संबोधित
Prime Minister Narendra Modi, in Haryana's Charkhi Dadri: We will have two types of Diwali this time. A 'diya' (earthen lamp) Diwali, and a 'kamal' (lotus) Diwali. We should dedicate this Diwali to our daughters and celebrate their achievements. #HaryanaAssemblyPollspic.twitter.com/fZiPRtN35i
— ANI (@ANI) October 15, 2019
15 Oct, 19 : 11:41 AM
दुष्यंत चौटाला का बीजेपी पर हमला
जेजेपी के दुष्यंत चौटाला का बयान, 'जहां तक राष्ट्रवाद की बात है तो सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। हरियाणा की बेरोजगार दर 28 फीसदी है। महिलाओँ के खिलाफ हिंसा के मामले में हम देश में चौथे स्थान पर हैं, सरकार ने अपराधियों को यहां आकर फलने-फूलने का अवसर दिया है।'
Dushyant Chautala, JJP: As far as nationalism is concerned, biggest issue is unemployment. Haryana has unemployment rate of 28%. We rank 4th in the country as far as crimes against women is concerned. Govt has given opportunity to criminals to come here & strengthen themselves.
— ANI (@ANI) October 15, 2019
15 Oct, 19 : 11:41 AM
बीजेपी घोषणापत्र में वीर सावरकर को भारत रत्न की मांग
महाराष्ट्र चुनावों के लिए बीजेपी घोषणापत्र में वीर सावरकर, सावित्रीबाई फुले और महात्मा ज्योतिबा फुले को भारत रत्न देने की मांग की है।
Bharatiya Janata Party's manifesto for Maharashtra assembly elections states party's demand to give Bharat Ratna award to Mahatma Jyotiba Phule, Savitribai Phule and Veer Savarkar. https://t.co/rJdvMAk97y
— ANI (@ANI) October 15, 2019
15 Oct, 19 : 11:37 AM
दुष्यंत चौटाला का बीजेपी पर हमला
जेजेपी के दुष्यंत चौटाला का बयान, 'बीजेपी हरियाणा को राष्ट्रवाद नहीं सिखा सकती। देश के लिए कुर्बानी देना वालों में ज्यादातर हरियाणा से होंगे। शायद जितने जवान हमारे बॉर्डर की सुरक्षा में शहीद हुए इतने तो शायद गुजरात के जवान आज तक आर्मी में भर्ती भी नहीं हुए होंगे।'
Dushyant Chautala, JJP: BJP can't teach nationalism to Haryana. Among those who sacrificed lives for India, max. are probably from Haryana. Shayad jitne jawan hamare border ki suraksha mein shaheed huye itne toh shayad Gujarat ke jawan aaj tak Army mein bharti bhi nahi huye honge pic.twitter.com/xDd19Dlnwa
— ANI (@ANI) October 15, 2019
15 Oct, 19 : 11:31 AM
दुष्यंत चौटाला का बीजेपी पर हमला
जेजेपी के दुष्यंत चौटाला का बयान, 'बीजेपी हरियाणा को राष्ट्रवाद नहीं सिखा सकती। जिन लोगों ने देश के लिए कुर्बानी दी, उनमें से शायद ज्यादातर शायद हरियाणा से हैं। शायद जितने जवान हमारे बॉर्डर की सुरक्षा में शहीद हुए उतने तो शायद गुजरात के जवान आज तक आर्मी में भर्ती भी नहीं हुए होंगे।'
15 Oct, 19 : 11:22 AM
महाराष्ट्र चुनावों के लिए बीजेपी के घोषणापत्र के प्रमुख वादे
-आने वाले पांच सालों में 1 करोड़ नौकरियां पैदा करना
-1 करोड़ परिवारों को महिला बचत समूह से जोड़कर रोजगार के विशेष अवसर उपलब्ध कराना
-आने वाले 5 वर्षों में महाराष्ट्र को सूखे से मुक्त करना
-पश्चिम से बहने वाली नदियों के पानी को गोदावरी की घाटी से रुकवाकर मराठवाड़ा व उत्तर महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त भाग में पहुंचाना।
-2022 तक प्रत्येका घर को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराएंगे।
-मूलभूत सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करना।
-मराठवाड़ा वाटर ग्रिड महत्वकांक्षी योजना के माध्यम से 11 बांधों को आपस में जोड़कर संपूर्ण मराठवाड़ा को पाइप लाइन से आपूर्ति करना।
-आने वाले 5 वर्षों कृषि में लगने वाली बिजली को सौर ऊर्जा पर आधारित करके किसानों को दिन में 12 घंटे से अधिक बिजली पहुंचाना सुनिश्चित करना।
-भारत नेट और महाराष्ट्र नेट के माध्यम से संपूर्ण महाराष्ट्र को इंटरनेट से जोड़ना
-कृष्णा कोयना व अन्य नदियों में बाढ़ के कारण बह जाने वाले अतिरिक्त पानी को पाश्चिम महाराष्ट्र के स्थायी सूखे भाग में लेकर जाना
-प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना और महात्मा फुले जन आरोग्य योजना से कोई भी वंचित न रहे यह सुनिश्चित करना
-ग्राम सड़क योजना के दूसरे चरण के माध्यम से 30 हजार किमी की ग्रामीण सड़कें बनाना
-राज्य की सभी सड़कों की स्थायी मरम्मत और देखभाल के लिए स्वतंत्र तंत्र का निर्माण करना
-मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से सभी बस्तियों को 12 महीने चलने वाली सड़कों से जोड़ना
15 Oct, 19 : 11:17 AM
महाराष्ट्र चुनावों के लिए बीजेपी का घोषणापत्र
कृष्णा कोयना व अन्य नदियों में बाढ़ के कारण बह जाने वाले अतिरिक्त पानी को पाश्चिम महाराष्ट्र के स्थायी सूखे भाग में लेकर जााएंगे: बीजेपी
15 Oct, 19 : 11:14 AM
महाराष्ट्र चुनावों के लिए बीजेपी का घोषणापत्र
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से सभी बस्तियों को 12 महीने चलने वाली सड़कों से जोड़ेंगे: बीजेपी
15 Oct, 19 : 11:14 AM
महाराष्ट्र चुनावों के लिए बीजेपी का घोषणापत्र
राज्य की सभी सड़कों की स्थायी मरम्मत और देखभाल के लिए स्वतंत्र तंत्र का निर्माण करेंगे: बीजेपी
15 Oct, 19 : 11:13 AM
महाराष्ट्र चुनावों के लिए बीजेपी का घोषणापत्र
ग्राम सड़क योजना के दूसरे चरण के माध्यम से 30 हजार किमी की ग्रामीण सड़कें बनाएंगे: बीजेपी
15 Oct, 19 : 11:13 AM
महाराष्ट्र चुनावों के लिए बीजेपी का घोषणापत्र
प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना और महात्मा फुले जन आरोग्य योजना से कोई भी वंचित न रहे यह सुनिश्चिम करेंगे: बीजेपी
15 Oct, 19 : 11:13 AM
महाराष्ट्र चुनावों के लिए बीजेपी का घोषणापत्र
भारत नेट और महाराष्ट्र नेट के माध्यम से संपूर्ण महाराष्ट्र को इंटरनेट से जोड़ेंगे: बीजेपी
15 Oct, 19 : 11:06 AM
महाराष्ट्र चुनावों के लिए बीजेपी का घोषणापत्र
बीजेपी संकल्प पत्र: पांच सालों में महाराष्ट्र को सूखा मुक्त बनाने, 11 बांधों को जोड़कर पानी की आपूर्ति करना और खेती में उपयोग होने वाली बिजली की सप्लाई सौर ऊर्जा के माध्यम से करने का वादा।
15 Oct, 19 : 10:36 AM
बीजेपी ने जारी किया महाराष्ट्र चुनावों के लिए घोषणापत्र
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है।
15 Oct, 19 : 09:47 AM
चुनाव आयोग ने नागपुर से बरामद किए 1.01 करोड़ रुपये
महाराष्ट्र चुनाव: चुनाव आयोग ने 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले सोमवार को नागपुर के दो अलग-अलग स्थानों से 1.01 करोड़ रुपये बराबद किए हैं।
Nagpur: Election Commission and Nagpur police seized total Rs 1.01 Crore from two different locations yesterday, ahead of Maharashtra assembly elections on October 21. pic.twitter.com/yrEKdARHP9
— ANI (@ANI) October 15, 2019
15 Oct, 19 : 09:37 AM
राजनीति पर प्रवेश पर अमृता फड़नवीस ने खोले पत्ते
महाराष्ट्र चुनाव, एक्सक्लूसिव: देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता ने कहा, 'अगले पांच वर्ष भी विकास के ही', राजनीति में प्रवेश पर भी खोले पत्ते, पढ़ें पूरी खबर
15 Oct, 19 : 08:34 AM
राहुल गांधी ने सोमवार को हरियाणा में चुनावी रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें 'उद्योगपतियों का 'लाउडस्पीकर' बताया और कहा कि वह सिर्फ ट्रंप और अंबानी जैसे लोगों के साथ दिखते हैं, किसानों के साथ नहीं।'
15 Oct, 19 : 07:47 AM
पीएम मोदी की आज हरियाणा में चुनावी रैलियां
पीएम मोदी हरियाणा में आज चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम दादरी में पहली बार चुनावी प्रचार करेंगे।
15 Oct, 19 : 07:47 AM
महाराष्ट्र में आज राहुल गांधी का चुनाव प्रचार
राहुल गांधी आज महाराष्ट्र में वानी (यवतमाल) और अर्वी (वर्धा) में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।