पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में 475 सीटों पर आज मतदान, केरल में ई श्रीधरन ने डाला वोट

By विनीत कुमार | Published: April 6, 2021 07:28 AM2021-04-06T07:28:44+5:302021-04-06T07:39:27+5:30

Assembly Elections: पश्चिम बंगाल में आज तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। वहीं, असम में आज तीसरे और आखिरी दौर की वोटिंग है। इसके अलावा केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में भी आज मतदान हो रहा है।

Assembly Election third phase in west bengal and assam voting in tamilnadu puducherry and kerala update | पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में 475 सीटों पर आज मतदान, केरल में ई श्रीधरन ने डाला वोट

केरल में बीजेपी प्रत्याशी ई श्रीधरन ने वोट डाला (फोटो-एएनआई)

Highlightsपश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तहत आज तीसरे चरण में 32 सीटों पर मतदान, कड़ी सुरक्षा की व्यवस्थाअसम में 12 जिलों में 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान, आज आखिरी दौर की वोटिंगकेरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी की सभी सीटों के लिए आज एक साथ मतदान

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण सहित असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में वोट डाले जा रहे हैं। असम में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान हो रहा है।

वोटिंग के साथ ही मंगलवार को पांचों राज्यों की 475 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत EVM मशीनों में कैद हो जाएगी। मतदान के लिए सभी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।

पश्चिम बंगाल में 31 सीटों पर मतदान है। चुनाव आयोग ने सभी 31 विधानसभा क्षेत्रों को ‘संवेदनशील’ बताते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत सोमवार को निषेधाज्ञा लागू कर दी थी। निषेधाज्ञा लागू होने के बाद तीन जिलों के निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार को लोगों के जमावड़े पर प्रतिबंध है।

बंगाल में तीसरे चरण में 24 परगना (भाग दो) में सभी 16 विधानसभा क्षेत्रों, हावड़ा (भाग-एक) में सात सीटों और हुगली (भाग-एक) में आठ सीटों पर मतदान हो रहे हैं। राज्य के 31 विधानसभा क्षेत्रों में 10,871 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक मतदान होगा। 

केरल में मेट्रो मैन ई. श्रीधरन ने डाला वोट

केरल में सभी 140 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी और मेट्रो मैन ई. श्रीधरन भी इस मौके पर अपना वोट डालने सुबह पहुंचे। वहीं, पुडुचेरी की 30 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। पुडुचेरी में 324 उम्मीदवार मैदान में हैं

तमिलनाडु की बात करें तो 234 विधानसभा सीटों के लिए आज एक ही चरण में मतदान है। हालिया चुनाव इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब अन्नाद्रमुक की नेता जे जयाललिता और द्रमुक के एम करुणनिधि नहीं हैं। 

तमिलनाडु में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। राज्य में कुल 6.28 करोड़ मतदाता है, जिनमें 3,19,39,112 महिलाएं, 3,09,23,651 पुरुष और 7,192 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। यहां कुल 3,998 प्रत्याशी मैदान में हैं।

अभिनेता से नेता बने कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मयियम पहली बार उनकी पार्टी विधानसभा में किस्मत आजमा रही है। वहीं, अन्नाद्रमुक की सहयोगी बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 

असम में आज आखिरी दौर की वोटिंग

असम में आज आखिरी दौर में 12 जिलों में 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। आज राज्य के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित 337 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में सील हो जाएगा। 

असम में कुल 126 विधानसभा सीटें हैं। राज्य में इस बार सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच है।

Web Title: Assembly Election third phase in west bengal and assam voting in tamilnadu puducherry and kerala update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे