हरियाणा विधानसभा चुनाव: पांच मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान शुरू, जानें क्या है कारण

By भाषा | Published: October 23, 2019 10:59 AM2019-10-23T10:59:29+5:302019-10-23T11:00:13+5:30

हरियाणा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में पांच मतदान केंद्रों में पुनर्मतदान बुधवार को सुबह सात बजे आरंभ हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा।

Assembly election 2019 Re-polling held in 5 booths in Haryana | हरियाणा विधानसभा चुनाव: पांच मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान शुरू, जानें क्या है कारण

फाइल फोटो

Highlightsहरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ था.हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे.

हरियाणा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में पांच मतदान केंद्रों पर बुधवार सुबह पुन: मतदान आरम्भ हुआ। राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंदरजीत ने मंगलवार को बताया था कि कुछ ‘‘खामियां’’ देखी गई हैं, जिसके बाद इन केंद्रों में पुन: मतदान का आदेश दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि जींद जिले के उचाना कलां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ नंबर 71, झज्जर जिले के बेरी निर्वाचन क्षेत्र के बूथ नंबर 161, नारनौल जिले की नारनौल विधानसभा सीट के बूथ नंबर 28, रेवाड़ी जिले के कोसली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ नंबर 18 और फरीदाबाद जिले के पृथला विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 113 पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है।

पुनर्मतदान बुधवार को सुबह सात बजे आरंभ हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ था। परिणाम बृहस्पतिवार को आएंगे। 

Web Title: Assembly election 2019 Re-polling held in 5 booths in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे