संपत्ति के लालच में चाचा और चचेरे भाई के साथ मिलकर पिता की हत्या की, गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 24, 2021 22:13 IST2021-05-24T22:13:59+5:302021-05-24T22:13:59+5:30

Assassination of father along with uncle and cousin in greed for property, arrested | संपत्ति के लालच में चाचा और चचेरे भाई के साथ मिलकर पिता की हत्या की, गिरफ्तार

संपत्ति के लालच में चाचा और चचेरे भाई के साथ मिलकर पिता की हत्या की, गिरफ्तार

सहारनपुर, 24 मई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में जमीन के लालच में एक पुत्र ने अपने चाचा और चचेरे भाई के साथ मिलकर अपने पिता की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस ने घटना के तीन माह बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमचां भी बरामद कर लिया है ।

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ एस चेन्नपा ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि विगत 22 फरवरी को थाना गागलहेडी में मृतक के एक पुत्र गुलबहार ने तहरीर दी थी कि उसके पिता महमूद की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।

उन्होंने बताया कि तीन महीने बाद पुलिस ने इस हत्याकाण्ड का पर्दाफाश करते हुए मृतक के अन्य पुत्र इनाम, भाई नसीर और भतीजे फैजान को गिरफ्तार कर लिया ।

चेन्नपा के मुताबिक, इनाम ने बताया कि घर में उसकी अवहेलना होती थी और उसे जमीन में हिस्सा भी नहीं दिया जा रहा था जिस वजह से उसने अपने चाचा और चाचा के बेटे को अपने साथ मिला लिया और टीवी कार्यक्रम ‘क्राइम पेट्रोल’ की तर्ज पर अपने पिता महमूद की गोली मारकर हत्या कर दी।

इस बीच जिले के मंडी थाने की पुलिस ने एक कथित मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है।

नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना मण्डी पुलिस ने स्मैक तस्कर राहुल गुप्ता को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद की है।

उन्होंने बताया कि उसके विरुद्ध एनडीपीएस काननू के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे अदालत में पेश किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assassination of father along with uncle and cousin in greed for property, arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे