असम : दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 26, 2021 17:18 IST2021-07-26T17:18:59+5:302021-07-26T17:18:59+5:30

Assam: Three killed in collision between two motorcycles | असम : दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत

असम : दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत

करीमगंज, 26 जुलाई असम के करीमगंज जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक सिलचर-करीगगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की रात तेज रफ्तार से आ रहीं दो मोटरसाइकिलें अनियंत्रित हो गयीं और उनमें आमने-सामने टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना में विशाल नाथ (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल 24 वर्षीय दीपंजन घोष को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

दुर्घटना में तीसरे पीड़ित व्यक्ति बिप्रोजीत घोष (24) को पहले करीमगंज सिविल अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया। सिलचर में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बड़ापुर थाने के प्रभारी अधिकारी दीपक कुमार सैकिया ने बताया कि दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों का एक समूह दुर्घटनास्थल पर जमा हो गया और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस की कार्रवाई में बाधा पहुंचाने के आरोप में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam: Three killed in collision between two motorcycles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे