असम को महाराष्ट्र की तरह ईंधन के दाम में कटौती करनी चाहिए: रावसाहेब दानवे

By भाषा | Updated: February 14, 2021 20:22 IST2021-02-14T20:22:05+5:302021-02-14T20:22:05+5:30

Assam should cut fuel prices like Maharashtra: Raosaheb Danve | असम को महाराष्ट्र की तरह ईंधन के दाम में कटौती करनी चाहिए: रावसाहेब दानवे

असम को महाराष्ट्र की तरह ईंधन के दाम में कटौती करनी चाहिए: रावसाहेब दानवे

औरंगाबाद, 14 फरवरी केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रावसाहेब दानवे ने रविवार को कहा कि शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार को असम सरकार की तरह पेट्रोल की कीमत घटा देनी चाहिए।

असम सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त सेस वापस ले लिया है, जिससे ईंधन की कीमत पांच रुपये कम हो गई है।

यह ऐसे समय किया गया है, जब देशभर में ईंधन की कीमत नई ऊंचाई को छू रही है।

भाजपा सांसद ने कहा, “असम सरकार की तरह, महाराष्ट्र सरकार को भी करों में कटौती कर पेट्रोल और डीजल की कीमत घटा देनी चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।”

ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार की आलोचना पर जवाब देते हुए दानवे ने कहा कि पेट्रोल और डीजल का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार तय करता है और इसका फैसला केंद्रीय बजट में नहीं होता।

उन्होंने कहा, “कर के द्वारा सरकार जो अर्जित करती है, उसका इस्तेमाल लोक कल्याण में किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam should cut fuel prices like Maharashtra: Raosaheb Danve

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे