लाइव न्यूज़ :

मणिपुर में असम राइफल्स के दस्ते पर हमला, पीएम मोदी बोले-शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता, राहुल और प्रियंका गांधी ने दुख जताया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 13, 2021 20:29 IST

हमले में 46, असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर सहित पांच जवानों और उनके परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में असम राइफल्स के दस्ते पर हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं।शहीद हुए जवानों और परिवार के सदस्यों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदानाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है।

नई दिल्लीः मणिपुर में असम राइफल्स के एक दस्ते पर शनिवार को हुए उग्रवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जवानों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा। इस हमले में 46, असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर सहित पांच जवानों और उनके परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मणिपुर में असम राइफल्स के एक दस्ते पर शनिवार को हुए उग्रवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य से आतंकवाद के हर स्वरूप को समाप्त करने का हमारा संकल्प और मजबूत होता है।

राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमले में हमारे सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों की शहादत हुई है और यह घटना निंदनीय है।’’ उन्होंने कहा कि इस कायरतापूर्ण कृत्य से आतंक के हर स्वरूप को समाप्त करने का हमारा संकल्प और मजबूत होता है। राष्ट्रपति ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं।

वहीं, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि वह मणिपुर में आज कमांडिंग अफिसर और उनके परिवार के दो सदस्यों सहित असम राइफल्स के पांच बहादुर जवानों की शहादत से काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के सदस्यों के साथ हैं। हम आतंकवाद के इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। ’’

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मणिपुर में असम राइफल्स के दस्ते पर हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। इसमें शहीद हुए जवानों और परिवार के सदस्यों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदानाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है।’’

यह घटना म्यांमा सीमा से लगे चुराचांदपुर जिले में हुयी। अलग ‘होमलैंड’ की मांग करने वाले मणिपुर के उग्रवादी संगठन ‘पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपक’ (पीआरईपीएके) को इस हमले का जिम्मेदार माना जा रहा है। इस हमले में ‘आईईडी’ विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया।

मणिपुर में हमले से साफ है कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा करने में असमर्थ: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर में हुए उग्रवादी हमले को लेकर शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह घटना इस बात की सबूत है कि यह सरकार देश की सुरक्षा में असमर्थ है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर में सेना के क़ाफ़िले पर हुए आतंकी हमले से एक बार फिर साबित होता है कि मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ है। शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि व उनके परिवारजनों को शोक संवेदनाएं। देश आपके बलिदान को याद रखेगा।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘मणिपुर में सेना के काफिले पर आतंकी हमले का दुखद समाचार मिला। शहीद सैनिकों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि एवं उनके परिवारजनों के प्रति शोक संवेदनाएं। देश शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा। आतंकियों की इस कायराना हरकत के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। जय हिंद।’’

गौरतलब है कि मणिपुर में शनिवार सुबह हुए हमले में असम राइफल्स की खुगा बटालियन के कमांडिंग अफसर (सीओ) कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई। इस हमले में अर्धसैन्य बल के चार कर्मियों की भी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि चुराचांदपुर जिले के सेहकन गांव में त्रिपाठी के काफिले को निशाना बनाया गया। 

टॅग्स :Assam Riflesनरेंद्र मोदीराजनाथ सिंहराहुल गांधीप्रियंका गांधीPriyanka Gandhi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील