असम राइफल्स एवं मिजोरम आबकारी व नार्कोटिक विभाग ने 42.80 रुपये की हेरोइन जब्त की
By भाषा | Updated: January 27, 2021 17:57 IST2021-01-27T17:57:34+5:302021-01-27T17:57:34+5:30

असम राइफल्स एवं मिजोरम आबकारी व नार्कोटिक विभाग ने 42.80 रुपये की हेरोइन जब्त की
आइजोल, 27 जनवरी असम राइफल्स और मिजोरम आबकारी एवं नार्कोटिक विभाग ने संयुक्त अभियान में बुधवार को करीब 42.80 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।
अर्धसैनिक बल ने एक बयान जारी कर बताया कि खुफिया जानकारी मिलने पर असम राइफल्स के अधिकारी एवं नार्कोटिक विभाग ने आइजोल के ज़ेमाबॉक इलाके में संयुक्त अभियान चलाया और 107 ग्राम हेरोइन, विदेश में निर्मित बीयर के 72 कैन और 5,000 पैकेट विदेशी सिगरेट बरामद की।
बयान के मुताबिक प्रतिबंधित सामान रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बल ने बताया कि जब्त हेरोइन की कीमत 42.80 लाख रुपये है जबकि सिगरेट एवं बीयर की कीमत क्रमश: 12.50 लाख रुपये एवं 36 हजार रुपये आंकी गई है।
असम राइफल्स ने बताया कि दोनों आरोपियों और प्रतिबंधित सामान आबकारी एवं नार्कोटिक विभाग को सौंप दिए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।