असम: जोरहाट टाउन स्टेशन पर पार्सल वैन पटरी से उतरी
By भाषा | Updated: August 11, 2021 17:20 IST2021-08-11T17:20:13+5:302021-08-11T17:20:13+5:30

असम: जोरहाट टाउन स्टेशन पर पार्सल वैन पटरी से उतरी
गुवाहाटी, 11 अगस्त असम में जोरहाट टाउन स्टेशन पर बुधवार को एक पार्सल ट्रेन वैन के दो पहिए पटरी से उतर गये। रेलवे के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से प्रभावित हुई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
प्रवक्ता ने बताया कि घटना के कारण 02067 गुवाहाटी-जोरहाट टाउन जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन की यात्रा अब मरियानी जंक्शन स्टेशन पर ही समाप्त कर दी जाएगी। वहीं, 02068 जोरहाट टाउन-गुवाहाटी जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन भी जोरहाट टाउन के बजाय मरियानी जंक्शन स्टेशन से रवाना होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।