असम: एनआरसी की अंतिम सूची से बाहर हुए 19 लाख से अधिक, केवल 1032 संदिग्ध मामलों पर कार्रवाई की सिफारिश

By विशाल कुमार | Published: November 17, 2021 09:28 AM2021-11-17T09:28:37+5:302021-11-17T09:30:44+5:30

गृह मंत्रालय के तहत भारत के रजिस्ट्रार जनरल ने इस साल 23 मार्च को असम सरकार से कहा था कि अंतिम मसौदे से बाहर किए गए लोगों की नागरिका को खारिज करने की पर्ची जारी करना तेजी से पूरा किया जाएगा।

assam nrc final list 1032 doubtful-cases rti | असम: एनआरसी की अंतिम सूची से बाहर हुए 19 लाख से अधिक, केवल 1032 संदिग्ध मामलों पर कार्रवाई की सिफारिश

असम: एनआरसी की अंतिम सूची से बाहर हुए 19 लाख से अधिक, केवल 1032 संदिग्ध मामलों पर कार्रवाई की सिफारिश

Highlightsएनआरसी प्रक्रिया में 19 लाख से अधिक लोगों को अंतिम सूची में जगह नहीं मिली थी।उसमें से केवल 1032 लोगों पर कार्रवाई की सिफारिश की गई है।असम एनआरसी के संयोजक ने आरटीआई के तहत दी जानकारी।

नई दिल्ली: 1220 करोड़ रुपये की लागत से असम में कराई गई एनआरसी प्रक्रिया में 19 लाख से अधिक लोगों को अंतिम सूची में जगह नहीं मिली थी लेकिन उसमें से केवल 1032 लोगों पर कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

असम एनआरसी के संयोजक ने एक आरटीआई आवेदन के जवाब में यह जानकारी दी और बताया कि ये सिफारिशें संबंधित जिले के आयुक्तों को भेज दी गई हैं।

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, जवाब में कहा गया है कि अब तक (नागरिकता) खारिज करने की कोई पर्ची जारी नहीं की गई है और नागरिकता (नागरिकों का पंजीकरण और राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी करना) नियम, 2003 की अनुसूची 4 (ए) 4 के खंड 7 के अनुसार, अंतिम एनआरसी अभी आरजीआई द्वारा प्रकाशित किया जाना बाकी है।

गृह मंत्रालय के तहत भारत के रजिस्ट्रार जनरल ने इस साल 23 मार्च को असम सरकार से कहा था कि अंतिम मसौदे से बाहर किए गए लोगों की नागरिका को खारिज करने की पर्ची जारी करना तेजी से पूरा किया जाएगा।

जवाब में कहा गया है कि एनआरसी के प्रकाशन का कुल बजट 1602.66 करोड़ रुपये था।

एनआरसी के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने वाली भाजपा की असम सरकार ने अंतिम सूची को खारिज कर दिया है. उसकी मांग है कि बांग्लादेश की सीमा से लगे इलाकों में रहने वाले 30 फीसदी नामों और बाकी हिस्सों के 10 फीसदी नामों का दोबारा सत्यापन किया जाए।

इसके बाद एनआरसी समन्वयक ने मई में सूची के पुन: सत्यापन के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

Web Title: assam nrc final list 1032 doubtful-cases rti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे