आतंकियों ने अयोध्या फैसले के बाद शांति में खलल डालने की रची थी साजिश: असम के मंत्री चंदन मोहन पटवारी

By भाषा | Updated: November 28, 2019 20:08 IST2019-11-28T20:06:27+5:302019-11-28T20:08:00+5:30

assam minister chandra mohan patowary says on terrorist | आतंकियों ने अयोध्या फैसले के बाद शांति में खलल डालने की रची थी साजिश: असम के मंत्री चंदन मोहन पटवारी

संसदीय कार्य मंत्री चंदन मोहन पटवारी ने सदन में शून्यकाल के दौरान जानकारी दी।

Highlightsअसम विधानसभा में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। इन तीनों संदिग्ध आतंकियों को सोमवार 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।संसदीय कार्य मंत्री चंदन मोहन पटवारी ने सदन में शून्यकाल के दौरान जानकारी दी।

कुछ ही दिन पहले गिरफ्तार किये गये तीन संदिग्ध आतंकवादियों के बारे में समझा जाता है कि उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइटों से बम बनाना सीखा और उन्होंने अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद असम एवं दिल्ली में शांति में खलल डालने के लिये हमलों की साजिश रची थी। असम विधानसभा में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। इन तीनों संदिग्ध आतंकियों को सोमवार 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और उनकी गिरफ्तारी के साथ एक बड़े आतंकी हमले को टाल दिया गया।

यह संदेह है कि वे लोग आईएसआईएस से प्रेरित थे। ये लोग असम के गोवालपारा जिले में चल रहे एक स्थानीय उत्सव में विस्फोट करने की कथित तौर पर योजना बना रहे थे। संसदीय कार्य मंत्री चंदन मोहन पटवारी ने सदन में शून्यकाल के दौरान जानकारी दी कि इन लोगों की सोशल मीडिया गतिविधियों की निगरानी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने यह पुष्टि की कि इनकी आईएसआईएस से साठगांठ है। उन्होंने दो विधायकों के नोटिसों के जवाब में कहा, ‘‘ये लोग अयोध्या फैसले के बाद शांति में खलल डालने की साजिश रच रहे थे।

उन्होंने एक आईईडी बनाई थी और उनकी योजना असम में दूधनोई रास उत्सव में विस्फोट करने की थी। ’’ पटवारी ने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की ओर से कहा कि इन लोगों ने दिल्ली में भी इसी तरह के विस्फोटों की साजिश रची थी। सोनोवाल के पास गृह विभाग का भी प्रभार है। मंत्री ने बताया कि आईईडी बनाने की चीजें उनमें से दो के घर से जब्त की गई थी। दिल्ली पुलिस और असम पुलिस के एक संयुक्त अभियान में रंजीत अली, मुकद्दीर इस्लाम और लुइत जमील जमान को गिरफ्तार किया गया था। मंत्री ने बताया कि एक अदालत ने इन लोगों को 12 दिनों की रिमांड में भेज दिया। 

Web Title: assam minister chandra mohan patowary says on terrorist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे