असम : गुवाहाटी में 17.5 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

By भाषा | Published: September 2, 2021 08:12 PM2021-09-02T20:12:45+5:302021-09-02T20:12:45+5:30

Assam: Heroin worth Rs 17.5 cr seized in Guwahati | असम : गुवाहाटी में 17.5 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

असम : गुवाहाटी में 17.5 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

गुवाहाटी पुलिस ने यहां दो स्थानों से 1.824 किलोग्राम हेरोइन जब्त करने के चार दिन बाद बृहस्पतिवार को एक वाहन से 2.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह हाल के दिनों में उनकी सबसे बड़ी मादक पदार्थ बरामदगी है। गुवाहाटी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया कि बृहस्पतिवार को जब्त किए गए मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 17.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर राज्य पुलिस बल की सराहना की। सरमा ने टि्वटर पर लिखा,‘‘मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले माफिया पुलिस को धोखा देने के लिए चाहे जो भी तरीका इस्तेमाल करें, वे कभी भी सफल नहीं होंगे। असम पुलिस ने शानदार काम किया है।’’ गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त हरमीत सिंह ने एक बयान में कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर, पूर्वी गुवाहाटी जिले की पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह जोरबाट इलाके में एक ट्रक को रोका, जो ऊपरी असम और मेघालय से गुवाहाटी का प्रवेश बिंदु है। पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘वाहन की अच्छी तरह से तलाशी लेने पर तेल टैंक के अंदर से हेरोइन (लगभग 2.5 किलो) के कुल 205 साबुन बरामद किए गए। मादक पदार्थों की यह अब तक की हमारी सबसे बड़ी बरामदगी है।’’ उन्होंने बताया कि ट्रक में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए तस्कर नागालैंड और मणिपुर के रहने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam: Heroin worth Rs 17.5 cr seized in Guwahati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Guwahati Police