असम: रेलवे ट्रेक पार कर रहे चार हाथियों की गुवाहाटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

By IANS | Published: February 11, 2018 04:30 PM2018-02-11T16:30:36+5:302018-02-11T16:31:24+5:30

लोगों ने बताया कि हाथियों को वहां से गुजरते देख उन्होंने ट्रेन संचालक को रफ्तार धीमी करने के संकेत देने की कोशिश की थी।

Assam: Four Elephants Killed After Speeding guwahati express Train Hits Them | असम: रेलवे ट्रेक पार कर रहे चार हाथियों की गुवाहाटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

असम: रेलवे ट्रेक पार कर रहे चार हाथियों की गुवाहाटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

असम में रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे चार हाथियों की तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के प्रमुख जन संपर्क अधिकारी पी.जे. शर्मा ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार देर रात हुई। 

हवाईपुर रेलवे स्टेशन के पास हाथियों का झुंड जब रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी वे वहां से गुजर रही गुवाहाटी-शिलचर एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, जिससे चार हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई। 

स्थानीय लोगों का दावा है कि दुर्घटना स्थल एक चिन्हित हाथी कॉरिडोर है। उन लोगों ने आरोप लगाया कि हाथियों को वहां से गुजरते देख उन्होंने लोको पायलट को ट्रेन की रफ्तार धीमी करने के संकेत देने की कोशिश की थी। बावजूद इसके ट्रेन की रफ्तार धीमी नहीं गई और हाथियों की दर्दनाक मौत हो गई।

Web Title: Assam: Four Elephants Killed After Speeding guwahati express Train Hits Them

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे