असम: बगजान कुएं से तेल निकलना बंद करने के लिये तैयार किये जा रहे कनाडा से खरीदे गए उपकरण
By भाषा | Updated: November 5, 2020 22:37 IST2020-11-05T22:37:05+5:302020-11-05T22:37:05+5:30

असम: बगजान कुएं से तेल निकलना बंद करने के लिये तैयार किये जा रहे कनाडा से खरीदे गए उपकरण
डिब्रूगढ़ (असम), पांच नवंबर असम में ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के बगजान स्थित कुएं से बीते 162 दिन से तेल निकल रहा है, जिसे बंद करने के लिये कनाडा से खरीदे गए उपकरणों और सामान को तैयार किया जा रहा है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकार दी।
ओआईएल की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कनाडा के कैलगरी से खरीदे गए इन उपकरणों को बुधवार की शाम असम के तिनसुकिया जिले में स्थित कुआं क्षेत्र में लाया गया।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभियान पूर्व गतिविधियां पूरी होने के बाद अगले कुछ दिन में मुहिम शुरू की जाएगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 27 मई से अब तक कुल 46,786 मीट्रिक टन कच्चे तेल और 124.15 मिलियन स्टीयर क्यूबिक मीटर प्राकृतिक गैस का नुकसान हो चुका है।