असम चुनाव: भाजपा ने गठबंधन सहयोगियों के साथ 86 सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया
By भाषा | Updated: March 5, 2021 00:11 IST2021-03-05T00:11:40+5:302021-03-05T00:11:40+5:30

असम चुनाव: भाजपा ने गठबंधन सहयोगियों के साथ 86 सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया
नयी दिल्ली, चार मार्च भाजपा ने असम में अपने गठबंधन सहयोगियों असम गण परिषद (एजीपी) और यूपीपीएल के साथ 86 सीटों पर बंटवारे को अंतिम रूप दिया।
इनमें से अधिकतर सीटों पर पहले एवं दूसरे चरण में मतदान होना है। असम की भाजपा इकाई के अध्यक्ष रंजीत दास ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
असम में विधानसभा की कुल 126 सीटें हैं, जिन पर तीन चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को मतदान होगा।
दिल्ली में एजीपी और यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल की भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद दास ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर निर्णय लिया है। हालांकि, अभी कितनी सीटों पर कौन लड़ेगा, इसका खुलासा नहीं कर सकते क्योंकि गठबंधन दलों को अपने आंतरिक मुद्दों को सुलझाना होगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा पहले दो चरणों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा जल्द करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।