असम चुनाव: बदरुद्दीन अजमल के वायरल वीडियो पर पीएम मोदी का निशाना, बोले- पूरे असम ने देखा गमोसा का अपमान

By विनीत कुमार | Updated: April 1, 2021 15:07 IST2021-04-01T15:01:27+5:302021-04-01T15:07:34+5:30

असम में गुरुवार को दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोकराझार में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। यहां तीसरे चरण में वोटिंग हैं।

Assam Election 2021 PM Narendra Modi rally Gamosa badruddin Ajmal video | असम चुनाव: बदरुद्दीन अजमल के वायरल वीडियो पर पीएम मोदी का निशाना, बोले- पूरे असम ने देखा गमोसा का अपमान

गमोसा फेंकने के वायरल वीडियो पर पीएम मोदी ने साधा निशाना (फोटो- एएनआई)

Highlightsअसम के कोकराझार रैली में पीएम मोदी ने बदरूद्दीन अजमल के वायरल वीडियो का किया जिक्रबदरुद्दीन अजमल द्वारा गमोसा फेंकने के कथित वीडियो पर पीएम मोदी बोले- पूरे असम ने देखा गमोसा का अपमानगमोसा फेंकने की तस्वीरों को देख हर व्यक्ति बहुत आहत है, गुस्से में है, पूरे महाझूठ को मिलेगी सजा: पीएम मोदी

असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जारी मतदान के बीच गुरुवार को अन्य सीटों पर प्रचार अभियान भी जारी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के कोकराझार में रैली करते हुए कांग्रेस और एआईयूडीएफ के बदरूद्दीन अजमल पर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने रैली में एक वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे असम ने असम की पहचान गमोसा का सरेआम अपमान होते हुए देखा है। दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बदरुद्दीन अजमल गमोसा को पहनने से इनकार कर देते हैं और उसे सामने किसी व्यक्ति पर फेंकते हैं।

पीएम मोदी ने इसी घटनाक्रम का जिक्र करते हुए गुरुवार को रैली में कहा, 'कल पूरे असम ने देखा है कि कैसे असम की पहचान, असम की बहनों के श्रम के प्रतीक, गमोसा का सरेआम अपमान किया गया। असम को प्यार करने वाला हर व्यक्ति, इन तस्वीरों को देखकर बहुत आहत है, गुस्से में है। इस अपमान की सजा कांग्रेस को तो मिलेगी ही, पूरे महाझूठ को मिलेगी।'

असम में ‘महाझूठ’ और डबल इंजन के ‘महाविकास’ के बीच मुकाबला

पीएम मोदी ने रैली में कहा कि असम विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन के ‘महाझूठ’ और एनडीए के ‘महाविकास’ के बीच है। 

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस एक ‘महाझूठ’ बनाकर, फिर से कोकराझार सहित पूरे बोडोलैंड क्षेत्र को छलने निकली है। उन्होंने कहा, ‘जिस दल के नेताओं ने कोकराझार को हिंसा की आग में झोंका था, आज कांग्रेस ने अपना हाथ और अपना भाग्य उन लोगों को थमा दिया है।’

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बराक, ब्रह्मपुत्र, पहाड़, मैदान सबको भड़काया जबकि राजग ने इनको विकास के सेतु से जोड़ा है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता में वापसी के लिए एआईयूडीएफ के सामने समर्पण कर दिया है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि असम के निरंतर विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘यानि केंद्र में भी राजग की सरकार और राज्य में भी राजग की सरकार। जब दोनों की ताकत लगती है तो और तेजी से काम होते हैं।’

Web Title: Assam Election 2021 PM Narendra Modi rally Gamosa badruddin Ajmal video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे