असम के मुख्यमंत्री ने अवैध रूप से कब्जा किए क्षेत्रों का दौरा किया

By भाषा | Updated: June 7, 2021 20:16 IST2021-06-07T20:16:51+5:302021-06-07T20:16:51+5:30

Assam CM visits illegally occupied areas | असम के मुख्यमंत्री ने अवैध रूप से कब्जा किए क्षेत्रों का दौरा किया

असम के मुख्यमंत्री ने अवैध रूप से कब्जा किए क्षेत्रों का दौरा किया

गुवाहाटी, सात जून असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा ने सोमवार को दर्रांग जिले के सिपाझार में गोरखुटि का दौरा किया और उन क्षेत्रों का निरीक्षण किया जिस पर अवैध रूप से बसे लोगों ने कब्जा कर लिया था। गोरखुटि पहुंचने के बाद सरमा एक नाव में बैठकर ढोलपुर शिव मंदिर गए जो एक पहाड़ी पर स्थित है।

एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रबंधन समिति के लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “शिव मंदिर की 180 बीघा जमीन में से कुल 120 बीघे पर अवैध रूप से बसे लोगों ने कब्जा कर लिया था और इस भूमि को पुलिस तथा जिला प्रशासन द्वारा मुक्त करा लिया गया है।”

संवाददाताओं से बात करते हुए सरमा ने पुलिस तथा जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और अतिक्रमण करने वाले बाकी लोगों से आह्वान किया कि वे खुद जमीन छोड़ कर चले जाएं। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक शिव मंदिर को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए सारे कदम उठाए जाएंगे।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रबंधन समिति को आश्वासन दिया कि मंदिर के चारों तरफ दीवार बनाई जाएगी, मणिकूट स्थापित किया जाएगा और एक अतिथि गृह का निर्माण किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam CM visits illegally occupied areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे