असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल माजुली से जीते

By भाषा | Updated: May 2, 2021 22:39 IST2021-05-02T22:39:06+5:302021-05-02T22:39:06+5:30

Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal wins over Majuli | असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल माजुली से जीते

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल माजुली से जीते

गुवाहाटी, दो मई असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने माजुली विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार राजीव लोचन पेगू को 43,192 मतों से हराया।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सोनोवाल ने दूसरी बार अपनी सीट बरकरार रखते हुए 71,436 वोट (67.53 फीसदी) हासिल किए, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 28,244 वोट (26.7 फीसदी) मिले।

सोनोवाल के अलावा इस सीट से पांच उम्मीदवार मैदान में थे।

मुख्यमंत्री ने रविवार को दिन में कहा था कि रुझानों के अनुसार भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन सत्ता में बना रहेगा।

सोनोवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जनता ने हमें आशीर्वाद दिया। अब यह सुनिश्चित हो गया है कि भाजपा की सरकार बनेगी और हम अपने सहयोगियों एजीपी और यूपीपीएल के साथ वापसी कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि रुझान बहुत उत्साहजनक हैं और भाजपा अपना लक्ष्य हासिल कर लेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal wins over Majuli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे