असम मंत्रिमंडल ने कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षा नहीं कराने का सुझाव दिया
By भाषा | Updated: June 16, 2021 20:20 IST2021-06-16T20:20:04+5:302021-06-16T20:20:04+5:30

असम मंत्रिमंडल ने कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षा नहीं कराने का सुझाव दिया
गुवाहाटी, 16 जून असम मंत्रिमंडल ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं करने का सुझाव दिया है। इस संबंध में अंतिम निर्णय, शिक्षा विभाग और अन्य हितधारकों के बीच शुक्रवार को होने वाली बैठक में लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद जल संसाधन मंत्री पीजूष हजारिका ने संवाददाताओं से कहा, “मंत्रिमंडल ने सुझाव दिया कि राज्य में संक्रमण की दर को देखते हुए ‘हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट’, उच्च मदरसा और उच्चतर माध्यमिक की परीक्षाएं आयोजित करवाना संभव नहीं होगा।”
सरमा ने गत सप्ताह कहा था कि बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की घोषणा जल्दी ही की जाएगी लेकिन परीक्षा तभी होगी जब संक्रमण की दर दो प्रतिशत से कम होगी। असम में मंगलवार को संक्रमण की दर 2.57 प्रतिशत थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।