असम ने मिजोरम पर अपने क्षेत्र में सड़क बनाने का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: November 23, 2021 19:54 IST2021-11-23T19:54:07+5:302021-11-23T19:54:07+5:30

Assam accuses Mizoram of building roads in its territory | असम ने मिजोरम पर अपने क्षेत्र में सड़क बनाने का आरोप लगाया

असम ने मिजोरम पर अपने क्षेत्र में सड़क बनाने का आरोप लगाया

गुवाहाटी, 23 नवंबर पूर्वोत्तर के दो राज्यों के बीच तनाव की पृष्ठभूमि में असम सरकार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि मिजोरम के लोग हैलाकांडी जिले में उसके क्षेत्र के अंदर एक संरक्षित वन के अंदर एक सड़क बना रहे हैं।

हैलाकांडी के पुलिस अधीक्षक गौरव उपाध्याय ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से संरक्षित वन के अंदर सुदूर हतीचेरा गांव के पास सड़क का निर्माण किया जा रहा था। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, "हमें सबसे पहले वन विभाग से इस तरफ सड़क बनाए जाने की जानकारी मिली। इसके बाद, हमने मिजोरम के समकक्षों से संपर्क किया, जिन्होंने तब निर्माण कार्य रोक दिया। पिछले दो दिनों में कोई गतिविधि नहीं हुई थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘"हालांकि, हमें सूचना मिली कि आज तीन जेसीबी मशीन उस स्थान पर देखी गईं। इसलिए, हैलाकांडी के डीसी (उपायुक्त) और संबंधित अधिकारियों के साथ मैं बुधवार को घटनास्थल का दौरा करूंगा... उसके बाद ही हम ब्योरा दे पाएंगे।’’

इससे पहले भी दोनों राज्यों के बीच विवाद पैदा होता रहा है। गत 29 अक्टूबर को हैलाकांडी जिले में अंतरराज्यीय सीमा पर तनाव पैदा हो गया था, जब असम पुलिस की बाइचेरा चौकी के पास एक "कम-तीव्रता वाला विस्फोट" हुआ था और इसमें कथित संलिप्तता को लेकर मिजोरम पुलिस के एक जवान की गिरफ्तारी हुई थी। वहीं, 26 जुलाई को खूनी झड़प में असम पुलिस के कम से कम छह कर्मियों और एक नागरिक की मौत हो गई थी तथा करीब 50 लोग घायल हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam accuses Mizoram of building roads in its territory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे