लाइव न्यूज़ :

असम: थाना जलाने के आरोपी की कथित तौर पर हिरासत से भागने के दौरान पुलिस की गाड़ी से कुचलकर मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 30, 2022 11:09 IST

नगांव की एसपी लीना डोले ने कहा कि तलाशी अभियान समाप्त होने के बाद वापस रास्ते में उसने कार से भागने की कोशिश की और पीछे चल रहा काफिले का वाहन गलती से उसके ऊपर चढ़ गया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Open in App
ठळक मुद्देहिरासत में मछली व्यापारी की मौत के बाद भीड़ ने थाने में आग लगा दी थी।दिसंबर 2021 में लिंचिंग के मुख्य आरोपी नीरज दास की इसी तरह से मौत हो गई थी।पिछले 24 घंटों में, दो लोग पुलिस की कार्रवाई में हिरासत से बचने की कोशिश में घायल हो गए हैं।

नगांव (असम): पिछले हफ्ते असम के नगांव जिले के बटाद्रवा पुलिस स्टेशन में आगजनी के लिए लोगों के उकसाने के कथित मुख्य आरोपी की कथित तौर पर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस मामले में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, नगांव की पुलिस अधीक्षक (एसपी) लीना डोले ने कहा कि रविवार को पुलिस ने आरोपी आशिकुल इस्लाम के खिलाफ मामला दर्ज किया और हम उसे पूछताछ के लिए ले गए। पूछताछ के दौरान आशिकुल ने स्वीकार किया था कि उसने अपने घर में हथियार रखे थे।

डोले ने कहा कि तो हमारी टीम हथियारों की तलाश में निकल गई। तलाशी अभियान समाप्त होने के बाद वापस रास्ते में उसने कार से भागने की कोशिश की और पीछे चल रहा काफिले का वाहन गलती से उसके ऊपर चढ़ गया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बता दें कि, पुलिस स्टेशन में आग लगाने के मामले में पहले ही पुलिस ने पहले ही 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें हिरासत में मौत के पीड़ित की पत्नी और नाबालिग बेटी शामिल हैं। सफीकुल की पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ यूएपीए की धाराएं लगाई गई थीं।  इसके साथ ही घटना में शामिल लोगों के घरों पर बुलडोजर भी चला दिया गया था।

पहले भी हिरासत के दौरान भागने में आरोपियों की मौत हुई

इससे पहले दिसंबर 2021 में जोरहाट में एक छात्र नेता की लिंचिंग के मुख्य आरोपी नीरज दास की इसी तरह से मौत हो गई थी। वह कथित तौर पर हिरासत से बचने की कोशिश कर रहा था, तब एक पुलिस वाहन ने उसे कुचल दिया था।

वहीं, पिछले 24 घंटों में, दो लोग (बिश्वनाथ जिले का एक गैंडा शिकारी और कार्बी आंगलोंग जिले में एक कथित बलात्कारी) पुलिस की कार्रवाई में हिरासत से बचने की कोशिश में घायल हो गए हैं।

क्या है मामला?

बता दें कि, एक 39 वर्षीय मछली व्यापारी सफीकुल इस्लाम की हिरासत में मौत के एक कथित मामले के बाद सलोनाबोरी गांव के लगभग 40 लोगों की भीड़ ने एक सप्ताह पहले शनिवार दोपहर ढिंग क्षेत्र में बटाद्रवा पुलिस स्टेशन के एक हिस्से में आग लगा दी थी।

व्यापारी के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी रिहाई के लिए रिश्वत के तौर पर 10,000 रुपये और एक बत्तख की मांग की थी और व्यापारी की पत्नी सुबह एक बत्तख लेकर थाने गई थी।

टॅग्स :असमक्राइमAssam Policeहेमंत विश्व शर्मा
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतबिहार में भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों से पिछले छह महीनों में गायब हो गईं 100 से अधिक लड़कियां, लाखों-करोड़ों का मुनाफा कमा रहे हैं मानव तस्कर

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट