बालासोर ट्रेन हादसाः अश्विनी वैष्णव ने कहा- हादसे की असल वजह का पता लगा, जिम्मेदार लोगों की भी कर ली है पहचान
By विनीत कुमार | Updated: June 4, 2023 11:25 IST2023-06-04T11:01:15+5:302023-06-04T11:25:37+5:30
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बालासोर में ट्रेन हादसे की असल वजह और जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही रिपोर्ट में इसका विस्तृत खुलासा किया जाएगा।

हादसे की असल वजह का पता लगा: अश्विनी वैष्णव (फोटो- एएनआई)
बालासोर: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के एक-दूसरे से हुए टक्कर से हुई बड़ी दुर्घटना मामले में बड़ी बात कही है। रेल मंत्री ने कहा है कि इस हादसे की असल वजह का पता लगा लिया गया है और जल्द ही रिपोर्ट में इसका खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से हादसा हुआ
रेल मंत्री रविवार सुबह एक बार फिर घटनास्थल पर पहुंचे और यह बात कही। शुक्रवार शाम हुए इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो चुकी है और 1100 से ज्यादा लोग घायल हैं।
भारत में पिछले तीन दशकों में यह सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है। ओडिशा बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन पर तीन अलग-अलग पटरियों पर दो यात्री ट्रेनें और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गईं, जिससे कुल 17 डिब्बे पटरी से उतर गए और गंभीर नुकसान हुआ। रेल मंत्री वैष्णव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए यह भी कहा कि मरम्मत कार्य की समीक्षा के बाद ट्रैक के रविवार तक बहाल हो जाने की उम्मीद है।
'इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव से हुई दुर्घटना'
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है और घटना के कारणों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की गई है। वैष्णव ने बताया, 'रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है और जांच रिपोर्ट आने दें, लेकिन हमने घटना के कारण और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की है...यह इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ।'
वैष्णव ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया था। हम आज ट्रैक को बहाल करने की कोशिश करेंगे। सभी शवों को हटा दिया गया है। हमारा लक्ष्य बुधवार सुबह तक बहाली का काम खत्म करना है, ताकि इस ट्रैक पर ट्रेनें चलना शुरू हो सकें।'