'हमारा दायित्व अभी खत्म नहीं हुआ....', ओडिशा रेल हादसे पर पत्रकारों से बात करते हुए भावुक हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Published: June 5, 2023 09:06 AM2023-06-05T09:06:20+5:302023-06-05T09:11:25+5:30

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर में भयावह ट्रेन दुर्घटना पर पत्रकारों से बात करते हुए भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि 'हमारी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई है।'

Ashwini Vaishnaw gets emotional on Odisha train accident, says our responsibility not over | 'हमारा दायित्व अभी खत्म नहीं हुआ....', ओडिशा रेल हादसे पर पत्रकारों से बात करते हुए भावुक हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, देखें वीडियो

भावुक नजर आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (फोटो- एएनआई, वीडियो ग्रैब)

बालासोर: ओडिशा के बालासोर में पिछले हफ्ते हुई ट्रेन दुर्घटना पर पत्रकारों से बात करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भावुक नजर आए। दुर्घटना की वजह से क्षतिग्रस्त पटरियों की मरम्मत के बाद इस रूट पर रेल सेवाओं की बहाली की बात बताते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा कि 'अभी हमारा दायित्व खत्म नहीं हुआ है।' उन्होंने कहा कि लापता लोगों को उनके चिंतित परिवारों के पास पहुंचाना है। सरकारी आंकड़े के मुताबिक इस हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई और 1000 से अधिक घायल हैं।

रेल मंत्री ने रविवार रात कहा, 'बहुत संवेदनशीलता के साथ हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि लापता व्यक्तियों को उनके परिवार के सदस्य के पास पहुंचाया जाए...हमारा दायित्व अभी खत्म नहीं हुआ है।' 

इससे पहले बालासोर में दुर्घटना प्रभावित खंड से भीषण दुर्घटना के 51 घंटे बाद रविवार को रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर पहली ट्रेन रवाना हुई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उस मालगाड़ी को रवाना किया और इस दौरान कई मीडियाकर्मी तथा रेलवे अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। मालगाड़ी विशाखपटनम बंदरगाह से राउरकेला इस्पात संयंत्र जा रही है और उसी पटरी पर चली है जहां शुक्रवार को ट्रेन दुर्घटना हुई थी। 

अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, “क्षतिग्रस्त डाउन लाइन पूरी तरह ठीक हो गई है। खंड से पहली ट्रेन रवाना हुई।” गौरतलब है कि बालासोर में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन में प्रवेश करने के बाद वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे की चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई थी।

Web Title: Ashwini Vaishnaw gets emotional on Odisha train accident, says our responsibility not over

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे