CM गहलोत ने की केंद्रीय मत्री उमा भारती से मुलाकात, उठाई ये मांग    

By रामदीप मिश्रा | Published: February 6, 2019 01:19 PM2019-02-06T13:19:13+5:302019-02-06T13:19:13+5:30

सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नई दिल्ली के सीजीओ कॉम्पलेक्स में केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती से मुलाकात कर पानी की कमी वाले प्रदेश की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए केन्द्र सरकार से त्वरित कार्रवाई और आवश्यक वित्तीय मदद दिलवाने को कहा।

ashok gehlot meets to uma bharti in delhi | CM गहलोत ने की केंद्रीय मत्री उमा भारती से मुलाकात, उठाई ये मांग    

CM गहलोत ने की केंद्रीय मत्री उमा भारती से मुलाकात, उठाई ये मांग    

राजस्थान को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत केन्द्र में बकाया दूसरी किश्त की 400 करोड़ रुपये की राशि जारी किए जाने की स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन में ही प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन राशि के रूप में केन्द्र ने लगभग 300 करोड़ रुपये का अनुदान दिए जाने पर भी सहमति बनी है।

सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नई दिल्ली के सीजीओ कॉम्पलेक्स में केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती से मुलाकात कर पानी की कमी वाले प्रदेश की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए केन्द्र सरकार से त्वरित कार्रवाई और आवश्यक वित्तीय मदद दिलवाने को कहा।

मुलाकात के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने बाह्य सहायता के लिए राज्य की लगभग 4000 करोड़ रुपये लागत की वृहत परियोजनाओं के लिए भी मदद प्रदान करने की सहमति प्रदान की। इससे राज्य सरकार की जोधपुर लिफ्ट परियोजना फेज-3 और जयपुर बीसलपुर परियोजना के द्वितीय चरण के वित्तीय पोषण की व्यवस्था हो जाएगी। 

बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री भारती ने स्वीकार किया कि राजस्थान देश में पेयजल की दृष्टि से सबसे संकटग्रस्त प्रदेशों में से एक है और इस संबंध में योजनाओं के लिए मदद का पूर्णरूप से अधिकारी है।

मुलाकात के दौरान गहलोत ने केन्द्रीय मंत्री से बीसलपुर बांध को ब्राह्मणीनदी से जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना के क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त बाह्य सहायता के रूप में 25 हजार 111 करोड़ रुपये की विशेष सहायता उपलब्ध करवाने और जयपुर शहर की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए बीसलपुर-जयपुर पेयजल आपूर्ति परियोजना के द्वितीय चरण के लिए विशेष सहायता के रुप में 884 करोड़ रुपये की केन्द्रीय मदद उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया।

सीएम गहलोत ने प्रदेश के फ्लोराइड प्रभावित इलाकों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए केन्द्र एवं राज्य से हिस्सेदारी का अनुपात 50:50 प्रतिशत करने की मांग रखते हुए बताया कि वर्तमान में फ्लोराइड प्रभावित गांवो एवं ढाणियों में स्वच्छ पेयजल पहुचाने की परियोजनाओं के लिए राज्य को 1746 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जो कि लगभग 87 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Web Title: ashok gehlot meets to uma bharti in delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे