राजस्थान: इंदिरा रसोई योजना से गरीबों को सस्ता भोजन खिलाएगी सरकार, CM अशोक गहलोत ने किया ऐलान

By धीरेंद्र जैन | Published: June 23, 2020 07:09 PM2020-06-23T19:09:50+5:302020-06-23T19:11:16+5:30

राजस्थान के लिए राहत की बात यह है कि जहां इसके सभी 33 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल गया था। वहीं राजस्थान में रिकवरी रेट 78.2 होने से वहीं अब बारां और प्रतापगढ़ जिले कोरोना-फ्री हो चुके हैं।

AShok Gehlot government will provide cheap food to the poor in Rajasthan with Indira Rasoi Yojana | राजस्थान: इंदिरा रसोई योजना से गरीबों को सस्ता भोजन खिलाएगी सरकार, CM अशोक गहलोत ने किया ऐलान

राजस्थान में  संक्रमितों का आंकड़ा 15431 पहुंच गया है।

Highlightsइंदिरा रसोई योजना से प्रदेष में गरीबों को सस्ता भोजन खिलाएगी सरकार: गहलोतराजस्थान में आज अब तक कोरोना संक्रमण केे 199 नए मामले सामने आ चुके हैं।

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अषोक गहलोत ने आज कहा कि प्रदेष सरकार जल्द ही शहरी क्षेत्रों में जरुरतमंदों के लिए इंदिरा रसोई योजना शुरू कर उन्हें  दो वक्त का शुद्ध और पौष्टिक भोजन रियायती दरों पर उप्लब्ध करवाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रभाव अभी समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में सभी को दो गज की दूरी, मास्क पहनने, नियमित अंतराल पर हाथ धोने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने के नियमों को पूर्णतया पालन करना चाहिए।  
 
राजस्थान में आज अब तक कोरोना संक्रमण केे 199 नए मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेष में  संक्रमितों का आंकड़ा 15431 पहुंच गया है। आज सर्वाधिक 89 मामले राजधानी जयपुर में मिले हैं। वहीं, धौलपुर में 49, भरतपुर में 14, भीलवाड़ा और सिरोही में 10-10, अलवर में 7, बाड़मेर में 6, झुंझुनू में 4, अजमेर और झालावाड़ में 3-3, कोटा में 2 और दौसा में एक मामला सामने आया है। वहीं दूसरे राज्य से प्रदेष में आया एक व्यक्ति भी कोरोना पाॅजीटिव मिला है।
 
राजस्थान के लिए राहत की बात यह है कि जहां इसके सभी 33 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल गया था। वहीं राजस्थान में रिकवरी रेट 78.2 होने से वहीं अब बारां और प्रतापगढ़ जिले कोरोना-फ्री हो चुके हैं। बारा में कुल 62 मामलों मेें से 58 स्वस्थ हो चुके हैं वहीं चार की मौत हो गई। वहीं प्रतापगढ़ में कुल 14 मामलों में 13 ठीक हुए और एक की जान गई। इसके अलावा बांसवाड़ा और बूंदी में सिर्फ 2-2 एक्टिव मामले रहे हैं। वहीं चित्तौड़गढ़ में  सोमवार को 4 केस आ गये अन्यथा यहां भी दो ही मामले एक्टिव बचे थे।
 
उल्लेखनीय है कि प्रदेष में जहां सोमवार को कोरोना के 302 नए मामले सामने आए। इनमें जोधपुर में 45, जयपुर में 42, पाली में 32, सीकर में 29, चूरू और भरतपुर में 26-26, उदयपुर और धौलपुर में 13-13, राजसमंद और बीकानेर में 9-9, गंगानगर में 8, कोटा में 7, दौसा, अलवर, अजमेर और झुंझुनू में 6-6, चित्तौड़गढ़ में 4, जालौर में 3, सिरोही और टोंक में 2-2, नागौर और डूंगरपुर में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं, अन्य राज्यों से यहां आए 6 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। वहीं 7 लोगों की मौत हो गई।    
 
राज्य में अब तक 7 लाख से अधिक सैंपल जांचे गए हैं। इनमें कुल 15431 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, इन रोगियों में से 12040 रोगी उपचार के बाद पुनः स्वस्थ हो गए हैं और कोरोना संक्रमण ने अब तक 356 मरीजों की जान भी ले ली है। ऐसे में अब प्रदेष में महज 3035 एक्टिव मामले ही शेष रहे हैं।
 
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2990 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2459 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1372, पाली में 977, उदयपुर में 658, नागौर में 598, कोटा में 564, सीकर में 472, धौलपुर में 464, अजमेर में 458, डूंगरपुर में 415, झालावाड़ में 370, अलवर में 365, झुंझुनूं में 318, चूरू में 273, चित्तौड़गढ़ में 208, सिरोही में 370, भीलवाड़ा में 237, जालौर में 233, राजसमंद में 208, टोंक में 200, बाडमेर व बीकानेर में 198-198, जैसलमेर में 112 (इनमें 14 ईरान से आए) और दौसा में 111 व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं। इसके अतिरिक्त बांसवाड़ा में 92, सवाई माधोपुर में 75, करौली में 70, बारां में 62, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में 48-48, प्रतापगढ़ में 14 और बूंदी में 10 कोरोना के रोगी मिल चुके हैं। वहीं अन्य राज्यों से राजस्थान आए 87 लोग भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
 
कोरोना संक्रमण से अब तक राजस्थान में 356 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 150 मरीजों की मौत हुई। वहीं, जोधपुर में 34, भरतपुर में 30, कोटा में 20, अजमेर में 14, नागौर में 12, पाली में 8, बीकानेर में 7, चित्तौड़गढ़ में 6, अलवर, सिरोही, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, करौली और बारां में 4-4, धौलपुर और भीलवाड़ा में 3-3, चूरू, बाड़मेर, उदयपुर, दौसा, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, गंगानगर, झुंझुनू, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्यों से राजस्थान में आए 23 व्यक्ति की भी कोरोना के संक्रमण के चलते मौत हुई है।

Web Title: AShok Gehlot government will provide cheap food to the poor in Rajasthan with Indira Rasoi Yojana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे