राजस्थान बजटः सीएम गहलोत ने इसमें भी केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा?

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: February 21, 2020 06:24 IST2020-02-21T06:24:18+5:302020-02-21T06:24:18+5:30

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार के मौजूदा कार्यकाल में दूसरा बजट वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए विधानसभा में पेश किया, जो सात संकल्पों पर आधारित है. उन्होंने करीब पौने दो घंटे बजट भाषण पढ़ा और इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Ashok Gehlot during Rajasthan Budget 2020 slams central Modi govt | राजस्थान बजटः सीएम गहलोत ने इसमें भी केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा?

राजस्थान बजटः सीएम गहलोत ने इसमें भी केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा?

Highlightsबजट भाषण की शुरुआत में सीएम अशोक गहलोत ने अपनी सरकार की प्राथमिकताएं तो बताई, लेकिन साथ ही आर्थिक मंदी का जिक्र करते हुए कहा कि- देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर रही है. सीएम गहलोत ने यह भी कहा कि बजट में हमने कोशिश की है कि विकास की राह बाधित नहीं हो.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए विधानसभा में राज्य बजट पेश किया, जिसमें विभिन्न घोषणाएं तो हैं, लेकिन केन्द्र सरकार पर निशाना भी साधा गया है.सीएम गहलोत का बजट पेश करते हुए यह कहना था कि- राज्य की मालीहालत बहुत हद तक केंद्र की नीतिओं पर निर्भर है.

बजट भाषण की शुरुआत में सीएम अशोक गहलोत ने अपनी सरकार की प्राथमिकताएं तो बताई, लेकिन साथ ही आर्थिक मंदी का जिक्र करते हुए कहा कि- देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर रही है. हमारी राशि में कटौती की जा रही है. केंद्र सरकार एयर इंडिया, बीपीसीएल और एलआईसी में हिस्सेदारी कम करके घाटा कम कर रही है, जबकि प्रदेश के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं है.

हालांकि, सीएम गहलोत ने यह भी कहा कि बजट में हमने कोशिश की है कि विकास की राह बाधित नहीं हो.उन्होंने बीजेपी के वोट बैंक में दरार डालने वाली घोषणा भी की है कि- प्रदेश में राजस्थान राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग बोर्ड का गठन होगा. यह बोर्ड आर्थिक रूप से पिछड़ों के कल्याण के लिए काम करेगा.

इतना ही नहीं, सीएम गहलोत ने पालनहार योजना का दायरा बढ़ाने का ऐलान तो किया ही, प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर छात्रावास खोलने की बात भी कही है. उन्होंने अपने बजट में विद्यार्थियों और युवाओं के लिए कई घोषणाएं की हैं. स्कूलों में शनिवार को नो बैग-डे की घोषणा की, जिसके तहत शनिवार को स्कूलों में पढ़ाई की जगह पाठ्योत्तर गतिविधियां होंगी.

किसानों के लिए उन्होंने फेजवार सभी जिलों में दिन में बिजली देने की घोषणा की, इसके लिए अलग-अलग क्षमता के नए ग्रिड सब स्टेशन बनाए जाएंगे. बजट के अनुसार 3 साल में 2000 करोड़ रुपए खर्च करके प्रदेश भर में दिन के ब्लॉक में किसानों को बिजली दी जाएगी.

Web Title: Ashok Gehlot during Rajasthan Budget 2020 slams central Modi govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे