लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे

By भाषा | Published: October 9, 2021 11:43 AM2021-10-09T11:43:12+5:302021-10-09T11:43:12+5:30

Ashish Mishra reaches crime branch office in Lakhimpur Kheri violence case | लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे

लखीमपुर खीरी (उप्र), नौ अक्टूबर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले में पूछताछ के लिये शनिवार सुबह साढ़े दस बजे यहां अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे।

पूलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने पूछताछ के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

इस बीच, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' यहां अपने स्थानीय कार्यालय में थे और अधिवक्ताओं से कानूनी राय ले रहे थे।

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को शुक्रवार को पुलिस ने दूसरी नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए शनिवार सुबह 11 बजे तक पेश होने का समय दिया था । आशीष मिश्रा शुक्रवार को लखीमपुर खीरी में पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे, इसलिए उनके घर के बाहर दूसरी नोटिस लगाई गई थी।

गौरतलब है कि गृह राज्य मंत्री ने शुक्रवार को अपने बेटे को 'निर्दोष' बताया था और कहा था कि उनका बेटा 'अस्वस्थ' है और वह शनिवार को पुलिस के सामने पेश होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ashish Mishra reaches crime branch office in Lakhimpur Kheri violence case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे