दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष आशीष खेतान का इस्तीफा, बताई ये वजह

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 18, 2018 11:23 AM2018-04-18T11:23:59+5:302018-04-18T11:23:59+5:30

मंगलवार को केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के मंत्रियों के नौ सलाहकार हटा दिए थे। अब आम आदमी पार्टी नेता आशीष खेतान ने दिल्ली डायलॉग कमीशन से इस्तीफा दिया है।

Ashish Khetan has resigned as Vice President of Delhi Dialogue Commission | दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष आशीष खेतान का इस्तीफा, बताई ये वजह

दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष आशीष खेतान का इस्तीफा, बताई ये वजह

नई दिल्ली, 18 अप्रैलः दिल्ली सरकार में एक बार फिर उथल-पुथल मच गई है। दिल्ली सरकार के मंत्रियों के नौ सलाहकारों की नियुक्तियां रद्द किए जाने का विवाद थमा नहीं था कि आशीष नेता आशीष खेतान ने दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने बुधवार को इस्तीफे की घोषणा की। आशीष खेतान ने किसी भी विवाद से बचने के लिए साफ किया है कि इस्तीफा देने की वजह उनका वकालत की प्रैक्टिस पर ध्यान देना है। यह भी पढ़ेंः- LG अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के नौ मंत्रियों के सलाहकारों को हटाया


आशीष खेतान ने 2014 में आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी। उन्होंने लोकसभा का चुनाव भी लड़ा लेकिन जीत नहीं सके। दिल्ली सरकार ने 2014 में लोगों की समस्याओं और मुद्दों से जुड़ी दिल्ली डायलॉग नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया। इस डायलॉग की सफलता देखते हुए इसे एक कमीशन का रूप दिया गया और आशीष खेतान उसके उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए।

इससे पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को गृह मंत्रालय ने बड़ा झटका दे दिया है। गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली सरकार के मंत्रियों के  9 सलाहकारों  को पदों से हटा दिया है। इसमें आतिशी मार्लेना और राघव चड्ढा और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 9 सलाहकारों को हटाया गया है। गृहमंत्रालय इनको रद्द करने के पीछे यह वजह बताई है कि यह नियुक्तियां वैध नहीं है। यह 9 सलाहकार पिछले तीन सालों से केजरीवाल सरकार के विभिन्न विभागों से जुड़े हुए थे।

English summary :
The Central Government had removed Delhi Government ministers 9 advisers. Now Aam Aadmi Party minister Ashish Khetan has resigned from the Delhi Dialogue Commission.


Web Title: Ashish Khetan has resigned as Vice President of Delhi Dialogue Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे