हैदराबाद रेप मामला: निर्भया की मां ने कहा-"मैंने न्याय के लिए 7 साल प्रतीक्षा किया, पीड़िता को जल्द मिले न्याय"
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 2, 2019 11:07 IST2019-12-02T10:07:42+5:302019-12-02T11:07:21+5:30
आशा देवी ने कहा कि कहा कि मैं चाहती हूं कि हैदराबाद की बेटी को जल्द न्याय मिले। इसके साथ ही आशा देवी ने ऐसी जघन्य घटनाओं को लेकर प्रशासन के रवैये पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यह बेहद जघन्य और दर्दनाक घटना है।

हैदराबाद रेप मामला: निर्भया की मां ने कहा-"मैंने न्याय के लिए 7 साल प्रतिक्षा किया, पीड़िता को जल्द मिले न्याय"
हैदराबादरेप कांड को लेकर देश भर के लोगों में गुस्सा है। लोग सड़क पर उतर कर अपना विरोध जता रहे हैं। इसी बीच दिसंबर 2012 में निर्भया के साथ हुए जघन्य घटना को याद करते हुए निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि मैंने अपनी बेटी के साथ हुए घटना में न्याय के लिए करीब 7 साल तक इंतजार किया है।
Asha Devi, mother of 2012 Delhi rape & murder victim: Rape and murder of woman veterinarian was barbaric. Unlike us who had to fight for 7 years, she should get justice soon. The administration should reflect on why such incidents re-occur. pic.twitter.com/ULKGJNDOMq
— ANI (@ANI) December 2, 2019
इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि हैदराबाद की बेटी को जल्द न्याय मिले। इसके साथ ही आशा देवी ने ऐसी जघन्य घटनाओं को लेकर प्रशासन के रवैये पर भी सवाल खड़ा किए। उन्होंने कहा कि यह बेहद जघन्य और दर्दनाक घटना है।
Asha Devi, mother of 2012 Delhi rape & murder victim: I welcome Delhi government's decision to recommend rejection of mercy petition of one of the convicts in the case. I hope soon the accused will be hanged to death soon. pic.twitter.com/kuBSOZz4sd
— ANI (@ANI) December 2, 2019
आशा देवी ने कहा कि एक आरोपी द्वारा दायर दया याचिका को दिल्ली सरकार ने खारिज कर दिया है। मैं दिल्ली सरकार के इस फैसले का स्वागत करती हूं। मुझे उम्मीद है कि इस घटना के आरोपियों को जल्द सजा मिलेगी।
इसके अलावा आपको बता दें कि इस मालम पर लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं। ट्विटर पर कई यूजर लिख रहे हैं कि घर की बेटियों को नहीं बेटों को नसीहतों की जरूरत है। बेटों की परवरिश में आखिर कमी कहां छूट रही है ये पता लगाने की जरूरत है। तब ही महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध कम होंगे। इसी क्रम में टीवी पत्रकार समीर अब्बास का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
टीवी न्यूज के परिचित चेहरे समीर अब्बास ने ट्वीट कर लिखा, ''पीड़िता को जिस बेरहमी से मारा गया है वैसे ही मेरे बेटे की भी हत्या कर दी जाए, तो मुझे कोई गम नहीं होगा'' 4 मुजरिमों में से एक चेन्नकेशवुलु की मां जयम्मा की गुहार। क्या अब वक्त नहीं आ गया है कि UAE की तरह हर रेपिस्ट को 7 दिन के अंदर जांच पूरी कर फांसी पर लटकाया जाए?''