आसाराम को मिली सजा, डीजी वंजारा ने कहा- पीड़िता के साथ बलात्कार नहीं हुआ

By भाषा | Updated: April 26, 2018 03:47 IST2018-04-26T03:47:01+5:302018-04-26T03:47:01+5:30

वंजारा अपने को आसाराम का शिष्य भी बताते है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों के जरिए आसाराम जैसे 'संतों' की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है जो देश , हिंदू या सनातन धर्म के 'हित' में नहीं है।

Asaram's conviction, DG Vanzara says, No rape was done with the victim | आसाराम को मिली सजा, डीजी वंजारा ने कहा- पीड़िता के साथ बलात्कार नहीं हुआ

आसाराम को मिली सजा, डीजी वंजारा ने कहा- पीड़िता के साथ बलात्कार नहीं हुआ

अहमदाबाद , 26 अप्रैल: आसाराम को 2013 में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के मामले में जोधपुर अदालत द्वारा दोषी ठहराये जाने के दिन गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा ने कहा है कि पीड़िता के साथ 'कभी बलात्कार नहीं हुआ' और पूरा मामला 'गलत तरीके से छूने' का था। 

वंजारा अपने को आसाराम का शिष्य भी बताते है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों के जरिए आसाराम जैसे 'संतों' की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है जो देश , हिंदू या सनातन धर्म के 'हित' में नहीं है। पांच साल पहले जोधपुर के निकट मनाई क्षेत्र के एक आश्रम में एक किशोरी के साथ बलात्कार के मामले में जोधपुर की एक अदालत ने आज आसाराम को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई।

अहमदाबाद में मोटेरा क्षेत्र के आसाराम के आश्रम के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए वंजारा ने कहा कि इस पूरे मामले का लक्ष्य आसाराम जैसे संतों की छवि खराब करने का था। वंजारा ने दावा किया, 'अगर आप इस मामले की प्राथमिकी और आरोपपत्र को देखेंगे तो पाएंगे कि बलात्कार का कोई जिक्र नहीं है। यहां तक कि मुकदमे के दौरान भी पीड़िता ने कभी यह आरोप नहीं लगाया कि आसाराम ने उसके साथ बलात्कार किया। प्राथमिकी के अनुसार उसे सिर्फ गलत तरीके से छुआ गया था। 

वंजारा को सोहराबुद्दीन शेख , तुलसी प्रजापति और इशरत जहां के कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में सीबीआई ने आरोपी बनाया था। हालांकि उन्हें शेख और प्रजापति के मुठभेड़ मामले से बरी कर दिया गया जबकि इशरत जहां का मामला अब भी चल रहा है। 

Web Title: Asaram's conviction, DG Vanzara says, No rape was done with the victim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Asaramआसाराम