नाबालिग से रेप मामला: आखिर जेल में क्यों सुनाया जा रहा है आसाराम के खिलाफ फैसला?

By स्वाति सिंह | Published: April 25, 2018 06:37 AM2018-04-25T06:37:48+5:302018-04-25T09:16:02+5:30

बुधवार को जोधपुर अदालत आसाराम के खिलाफ अपना फैसला सुनाएगी। जोधपुर में मंगलवार से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है और निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

Asaram rape case: Why Jodhpur jail become Courtroom in this case | नाबालिग से रेप मामला: आखिर जेल में क्यों सुनाया जा रहा है आसाराम के खिलाफ फैसला?

नाबालिग से रेप मामला: आखिर जेल में क्यों सुनाया जा रहा है आसाराम के खिलाफ फैसला?

जोधपुर, 25 अप्रैल: नाबालिग से बलात्कार मामले के आरोपी आसाराम के खिलाफ बुधवार को जोधपुर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।  मामले की सुनवाई कर रहे जज मधुसूदन शर्मा बुधवार सुबह 8: 30 बजे के बाद जोधपुर सेंट्रल जेल में ही तैयार किए गए कोर्ट में अपना फैसला सुनाएंगे।  बुधवार 8: 30 बजे मामले की सुनवाई शुरू हो सकती है। कोर्ट ने 7 अप्रैल को ही मामले की सुनवाई पूरी कर ली थी इसके बाद फैसले को सुरक्षित रखा गया था।  

ये भी पढ़े: आसाराम पर फैसला आज, तीन राज्य हाई अलर्ट पर; जोधपुर में धारा 144 लागू

आखिर क्यों लगेगा जेल में कोर्ट?

7 अप्रैल 2018 में जब मामले स्पेशल एससी-एसटी कोर्ट में बहस पूरी हुई राजस्थान सरकार ने उसी समय हाई कोर्ट में अपील की थी कि आसाराम मामले पर फैसला जेल के अंदर कोर्ट लगाकर सुनाया जाए।  राजस्थान सरकार का यह परामर्श डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के जुर्म में सजा सुनाए जाने के बाद हरियाणा, पंजाब तथा चंडीगढ़ में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा के मद्देनजर रख कर दिया गया था।  अपनी अपील के पीछे वसुंधरा सरकार ने हाईकोर्ट के सामने इंटेलिजेंस रिपोर्ट पेश की।  

ये भी पढ़ें: आसाराम पर फैसला आज: जानिए अगस्त 15 से अब तक कब-कब क्या-क्या हुआ-

इंटेलिजेंस रिपोर्ट की मानें तो इसकी आशंका है कि जोधपुर का आम जन-जीवन इस फैसले से प्रभावित हो सकता है।  इसके साथ ही यहां की शांति व्यवस्था भी बिगड़ सकती है। इंटेलिजेंस रिपोर्ट में आसाराम के समथकों द्वारा हिंसा किए जाने की भी आशंका है।  जिससे सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें: आसाराम के फैसले को लेकर तीन राज्यों में बढ़ाई गई सुरक्षा, गुरमीत राम रहीम के फैसले के बाद हुई हिंसा के मद्देनजर उठाया ये कदम

राजस्थान सरकार की इस इंटेलिजेंस रिपोर्ट को ध्यान में रखकर हाईकोर्ट ने जोधपुर कोर्ट को आसाराम मामले में फैसला जोधपुर सेंट्रल जेल के अंदर ही कोर्ट बनाकर फैसला सुनाने का निर्देश दिया है।  

English summary :
On April 7, 2018, when the case was concluded in the Special SC-ST court, the Rajasthan government had appealed in the High Court at the same time that the verdict on Asaram Bapu Rape case will be pronounced in court inside the Jodhpur central jail.


Web Title: Asaram rape case: Why Jodhpur jail become Courtroom in this case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Asaramआसाराम