आसाराम पर फैसला आज, तीन राज्य हाई अलर्ट पर; जोधपुर में धारा 144 लागू

By स्वाति सिंह | Published: April 25, 2018 05:59 AM2018-04-25T05:59:57+5:302018-04-25T08:37:58+5:30

बुधवार 8: 30 बजे मामले की सुनवाई शुरू हो सकती है। कोर्ट ने 7 अप्रैल को ही मामले की सुनवाई पूरी कर ली थी इसके बाद फैसले को सुरक्षित रखा गया था।

Asaram rape case verdict today, Jodhpur court will sentencing over rape case | आसाराम पर फैसला आज, तीन राज्य हाई अलर्ट पर; जोधपुर में धारा 144 लागू

आसाराम पर फैसला आज, तीन राज्य हाई अलर्ट पर; जोधपुर में धारा 144 लागू

नई दिल्ली, 25 अप्रैल: आसाराम द्वारा एक नाबालिग से बलात्कार मामले में बुधवार को जोधपुर अदालत फैसला सुनाएगी।  अगर इस मामले में आसाराम दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें कम से कम 10 साल की सजा हो सकती है। इस फैसले को लेकर दिल्ली से लेकर जोधपुर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। मामले की सुनवाई कर रहे जज मधुसूदन शर्मा आज सुबह 8: 30 बजे के बाद जोधपुर सेंट्रल जेल में ही तैयार किए गए कोर्ट में अपना फैसला सुनाएंगे।  बुधवार 8: 30 बजे मामले की सुनवाई शुरू हो सकती है। कोर्ट ने 7 अप्रैल को ही मामले की सुनवाई पूरी कर ली थी इसके बाद फैसले को सुरक्षित रखा गया था।  

ये भी पढ़ें: आसाराम के फैसले को लेकर तीन राज्यों में बढ़ाई गई सुरक्षा, गुरमीत राम रहीम के फैसले के बाद हुई हिंसा के मद्देनजर उठाया ये कदम

गृह मंत्रालय की मामले पर नजर 

कानून व्यवस्था पर खतरे को ध्यान में रखते हुए केन्द्र ने राजस्थान, गुजरात और हरियाणा सरकारों से सुरक्षा बढाने और अतिरिक्त बल तैनात करने को कहा क्योंकि इन तीनों राज्यों में 77 साल के आसाराम के बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक संदेश जारी कर तीनों राज्यों से सुरक्षा मजबूत करने को कहा है। साथ ही यह सुनिश्चित करने को भी कहा गया है कि अदालत के आदेश के बाद कोई हिंसा नहीं फैले। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों राज्यों से संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात करने के लिए कहा गया है।राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशों के मुताबिक निचली अदालत मामले के सिलसिले में जोधपुर सेन्ट्रल जेल परिसर में अपना फैसला सुनाएगी जहां आसाराम बीते चार साल से अधिक समय से जेल में बंद हैं। 

ये भी पढ़ें: आसाराम पर फैसला आज: जानिए अगस्त 15 से अब तक कब-कब क्या-क्या हुआ-

कैसी रहेगी जेल की व्यवस्था

डीजीआई विक्रम सिंह ने बताया , 'हमने फैसला सुनाए जाने के दिन के लिए सभी प्रबंध किए हैं। जेल परिसर में अदालत कक्ष में अदालत के कर्मचारियों सहित मजिस्ट्रेट, आसाराम और सह-आरोपी, बचाव एवं अभियोजन पक्ष के वकील मौजूद रहेंगे।' उन्होंने कहा 'सुरक्षा के पुख्ते इंतेजाम किए गए हैं।  फैसला सुनने आने वाले हर व्यक्ति पर हमारी नजर रहेगी।  कोर्ट के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। '

क्या है पूरा मामला? 

साल 2013 में शाहजहांपुर की 16 वर्षीय लड़की ने आसाराम पर उनके जोधपुर आश्रम में बलात्कार किए जाने का आरोप लगाया था। यह मामला दिल्ली के कमला मार्केट थाने में दर्ज कराया गया था, जिसे बाद में जोधपुर स्थानांतरित कर दिया गया। आसाराम को जोधपुर पुलिस ने 31 अगस्त 2013 को गिरफ्तार किया था और तब से वह जेल में बंद हैं। आसाराम को सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और गुजरात में दर्ज मामलों में जमानत देने से इनकार कर दिया था। सूरत में भी दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर बंधक बनाने और रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। 

English summary :
Asaram rape case: Jodhpur trial court on Wednesday will pronounce the verdict in the alleged rape of the minor by self-styled 'godman' Asaram. If in this case Asaram Bapu is found guilty, he can be punished for at least 10 years. Strict security arrangements are being made from Delhi to Jodhpur for this decision.


Web Title: Asaram rape case verdict today, Jodhpur court will sentencing over rape case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Asaramआसाराम