रेप मामले में आसाराम के खिलाफ फैसला आने से पहले समर्थक माला लेकर पहुंचा जेल, हुआ गिरफ्तार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 25, 2018 10:35 AM2018-04-25T10:35:10+5:302018-04-25T11:35:49+5:30

जोधपुर की स्थानीय अदालत आज नाबालिग लड़की से बलात्कार मामले में आसाराम बापू के खिलाफ फैसला सुनाने वाली है।

Asaram Case Verdict a supporter reached to jail police made arrest | रेप मामले में आसाराम के खिलाफ फैसला आने से पहले समर्थक माला लेकर पहुंचा जेल, हुआ गिरफ्तार

Asaram rape case verdict

जोधपुर , 25 अप्रैल ( भाषा ) कथावाचक आसाराम पर बलात्कार के मामले में आज निचली अदालत फैसला सुनाने वाली है जिसके मद्देनजर जेल परिसर के आसपास निषेधाज्ञा लगाई गई है इसबीच जेल के पास पहुंचने की कोशिश कर रहे उनके एक समर्थक को हिरासत में लिया गया है। 

आसाराम का एक समर्थक जेल के निकट पहुंचा और उसने उनके पोस्टर पर माला डालने का प्रयास किया लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। 

यह पोस्टर जेल की चारदीवारी के बाहर एक कोरिडोर की दीवार पर लगा हुआ था जहां कैदियों के परिवार के सदस्य इंतजार करते हैं। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बावजूद समर्थक वहां तक पहुंचने में सफल रहा। 

आसाराम सेन्ट्रल जेल में बंद हैं और उसे ओर जाने वाली दोनों सड़कों को सील कर दिया गया है केवल मीडिया कर्मियों को जेल के बाहर तक जाने की अनुमति है। 

कानून और व्यवस्था को खतरे की आशंका के कारण केन्द्र ने राजस्थान , गुजरात और हरियाणा सरकारों से सुरक्षा कड़ी करने और अतिरिक्त बलों को तैनात करने को कहा है। तीनों राज्यों में 77 वर्षीय आसाराम के भारी संख्या में समर्थक हैं और अगर उन्हें दोषी ठहराया जाता है तो उन्हें कम से कम 10 साल जेल की सजा सुनायी जाएगी। 

राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार निचली अदालत आज जोधपुर सेन्ट्रल जेल परिसर में अपना फैसला सुनाएगी जहां पर आसाराम पिछले चार साल से बंद हैं। 

आसाराम पर उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर की एक किशोरी के साथ बलात्कार करने का आरोप है जो मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा के उनके आश्रम में पढ़ाई कर रही थी। आसाराम ने बलात्कार के आरोपों का खंडन किया है।

पीड़िता के शाहजहांपुर स्थित आवास के बाहर भी सुरक्षा कड़ी की गई है।

English summary :
A supporter of Asaram approached the Jodhpur central jail and tried to put a garland over his poster, but the policemen caught him.


Web Title: Asaram Case Verdict a supporter reached to jail police made arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे