आसाराम बापू पर आज आएगा फैसला, जोधपुर में धारा 144 लागू, दिल्ली भी अलर्ट 

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 25, 2018 00:58 IST2018-04-24T18:18:35+5:302018-04-25T00:58:24+5:30

आसाराम को जोधपुर पुलिस ने 31 अगस्त 2013 को गिरफ्तार किया था और तब से वह जोधपुर सेंट्रल जेल में ही हैं।

Asaram bapu Decision will come on 25th April Section 144 applicable in jodhpur | आसाराम बापू पर आज आएगा फैसला, जोधपुर में धारा 144 लागू, दिल्ली भी अलर्ट 

आसाराम बापू पर आज आएगा फैसला, जोधपुर में धारा 144 लागू, दिल्ली भी अलर्ट 

जोधपुर, 24 अप्रैल: नाबालिग लड़की के रेप के एक मामले में बुधवार को जोधपुर की एक अदालत में आसाराम बापू पर फैसला सुनाएगी। इस फैसले को लेकर दिल्ली से लेकर जोधपुर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन को इस बात का शक है कि राम-रहीम पर आए फैसले के बाद जिस तरह उनके समर्थकों ने दिल्ली समेत कई जगहों पर हिंसा भड़काई थी कहीं वैसे ही आसाराम बापू के सर्मथक भी ऐसे उपद्रव ना करे। जिसको देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

गृह मंत्रालय की मामले पर नजर 

खबरों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने मामले पर नजर बनाए रखने के लिए तीन राज्यों को अडवाइजरी जारी की है। बता दें कि अगर आसाराम इस मामले में जेल से रिहा भी हो जाते हैं तो वह किसी कीमत पर जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। वह इसलिए क्योंकि उनके खिलाफ गुजरात के एक कोर्ट में भी एक रेप का मामला चल रहा है।

यह भी पढ़ें- मां ने तीन-तीन लाख रुपए में बेचीं अपनी तीन मासूम बेटियां, बेचने से पहले किया गया धर्म परिवर्तन 

जोधपुर में  धारा-144 लागू

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक जोधपुर के पुलिस आयुक्त अशोक राठौर ने बताया है कि फैसले के दिन बड़ी संख्या में समर्थकों के जोधपुर पहुंचने की आशंका को देखते हुए जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है। 

जेल परिसर के अंदर ही सुनाया जाएगा फैसला

पुलिस आयुक्त अशोक राठौर ने यह भी बताया, हमें खुशी है कि अदालत ने जेल परिसर के अंदर फैसला सुनाए जाने के हमारे आग्रह को स्वीकार किया है। राजस्थान पुलिस आसाराम के फैसले के दिन राजस्थान के शहर जोधपुर पहुंचने की योजना की सूचना के बाद से पड़ोसी राज्यों से भी सहयोग मांग रही है। खबरों के मुताबिक  दिल्ली-एनसीआर में आसाराम के आश्रमों में उनके समर्थक बड़ी संख्या में एकजुट हो रहे हैं। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। 

31 अगस्त 2013  जेल में बंद

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक नाबालिग लड़की ने कथित तौर पर आसाराम बापू पर जोधपुर के बाहरी इलाके में स्थित अपने आश्रम में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए गए थे। आसाराम को जोधपुर पुलिस ने 31 अगस्त 2013 को गिरफ्तार किया था और तब से वह जोधपुर सेंट्रल जेल में ही हैं।
 

Web Title: Asaram bapu Decision will come on 25th April Section 144 applicable in jodhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Asaramआसाराम