आसाराम को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया

By भाषा | Updated: February 17, 2021 21:15 IST2021-02-17T21:15:28+5:302021-02-17T21:15:28+5:30

Asaram admitted to hospital after complaining of chest pain | आसाराम को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया

आसाराम को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया

जोधपुर (राजस्थान), 17 फरवरी बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे स्वयंभू बाबा आसाराम को मंगलवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारियों ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत और सांस लेने में कठिनाई के बाद आसाराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक एमके असेरी ने कहा कि हृदय-रोग विभाग की एक टीम ने ईसीजी और अन्य परीक्षण किए और आसाराम फिलहाल निगरानी में हैं।

असेरी ने कहा, ‘‘सभी रिपोर्ट सामान्य थीं। उन्हें हृदय रोग विशेषज्ञों की निगरानी के तहत सीसीयू में रखा गया है। बृहस्पतिवार को फिर से जांच की जायेगी जिसके बाद डॉक्टरों की टीम आगे की कार्यवाही पर फैसला लेगी।’’

आसाराम के कई अनुयायी बुधवार सुबह एमडीएम अस्पताल के बाहर एकत्र हो गए और परिसर में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

अधिकारियों ने बताया कि जेल प्रशासन पहले उन्हें जांच के लिए एमजी अस्पताल ले गया। हालांकि रिपोर्ट सामान्य पाई गई, लेकिन उन्हें सीने में दर्द की शिकायत बनी रही, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें एमडीएम अस्पताल ले जाया गया।

वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ संजीव संघवी के अनुसार, आसाराम को पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित होने के कारण निगरानी में रखा गया है।

आसाराम को अपने आश्रम में एक किशोरी का यौन उत्पीड़न करने के लिए अप्रैल, 2018 में जेल की सजा सुनाई गई थी। सजा निलंबित होने के बाद दो अन्य दोषी जमानत पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Asaram admitted to hospital after complaining of chest pain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे