असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली आवास पर तोड़फोड़, पुलिस की जांच जारी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 14, 2023 02:17 PM2023-08-14T14:17:33+5:302023-08-14T14:23:36+5:30

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी के दिल्ली स्थित आवास पर सोमवार को कथिततौर से तोड़फोड़ किये जाने की सूचना मिल रही है।

Asaduddin Owaisi's Delhi residence ransacked, police probe underway | असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली आवास पर तोड़फोड़, पुलिस की जांच जारी

असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली आवास पर तोड़फोड़, पुलिस की जांच जारी

Highlightsअसदुद्दीन औवेसी के दिल्ली स्थित आवास पर कथिततौर से हुई तोड़फोड़ की घटनासांसद ओवैसी के सरकारी बंगले के दरवाजे के शीशे टूटे पाए गए हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही हैपुलिस ने कहा कि दरवाजेस के शीशे तो टूटे हैं लेकिन टूटे शीशे के आसपास कोई पत्थर नहीं मिला है

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी के दिल्ली स्थित आवास पर सोमवार को कथिततौर से तोड़फोड़ किये जाने की सूचना मिल रही है। जानकरी के अनुसार सांसद ओवैसी के सरकारी अवास पर दरवाजे के दो शीशे टूटे हुए पाए गए हैं। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने बताया कि मामले में वो जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

घटना की जांच के लिए सांसद ओवैसी के आवास पर पहुंचे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आवास के मुख्य दरवाजेस के शीशे टूटे हैं लेकिन टूटे शीशे के आसपास न कोई पत्थर मिला और न ही ऐसी कोई अन्य चीज, जिसके आधार पर सीधे तौर पर तोड़फोड़ की बात कही जा सके।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "सांसद आवास पर तोड़फोड़ की सूचना मिलने के बाद इलाके में पुलिस सक्रिय है और लगातार मामले की जांच की जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है और लोगों से पूछताछ भी चल रही है।

मालूम हो कि इससे पहले भी फरवरी में एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने आरोप लगाया था कि दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया था। ओवैसी ने किया था कि साल 2014 के बाद से उनके आवास पर हमले की यह चौथी घटना है।

इस साल में यह दूसरी बार है, जब दिल्ली में औवेसी के आधिकारिक आवास पर कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई है। बीते 19 फरवरी को भी उपद्रवियों ने उनके आवास के प्रवेश द्वार पर लगे उनके नाम पट्टिका पर पथराव करके उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था। (समाचार एजेंसी पीटीआई कैे इनपुट के साथ)

Web Title: Asaduddin Owaisi's Delhi residence ransacked, police probe underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे