पीएम मोदी के आलोचकों के खिलाफ मामले दर्ज करने को लेकर भड़के ओवैसी, दिए 'जेल भरो अभियान' के संकेत

By भाषा | Updated: February 2, 2020 22:19 IST2020-02-02T22:19:56+5:302020-02-02T22:19:56+5:30

औवेसी ने कर्नाटक के बीदर में हुई उस घटना की ओर इशारा करते हुए कहा, ''अगर कोई मोदी के खिलाफ बोलता है, तो उसके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है। मैं नरेन्द्र मोदी को बताना चाहता हूं कि हम इसके खिलाफ जेल भरो अभियान शुरू करेंगे।''

Asaduddin Owaisi slams sedition cases against modi critics, gives signs of 'Jail Bharo Campaign' | पीएम मोदी के आलोचकों के खिलाफ मामले दर्ज करने को लेकर भड़के ओवैसी, दिए 'जेल भरो अभियान' के संकेत

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी। (फोटो- एएनआई)

Highlightsऔवेसी ने कहा, ''अगर कोई मोदी के खिलाफ बोलता है, तो उसके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है। मैं नरेन्द्र मोदी को बताना चाहता हूं कि हम इसके खिलाफ जेल भरो अभियान शुरू करेंगे।''उन्होंने कहा, ''भारत की सभी जेलों में केवल तीन लाख लोगों को ही रखा जा सकता है। अगर हम सभी सड़कों पर आ जाएं तो, भारत की जेलें कम पड़ जाएंगी। आप (या तो) हमें जेल में रखिये या फिर हमें गोली मार दीजिए।''

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने कर्नाटक में सीएए और एनआरसी पर एक नाटक में कथित संलिप्तता के लिये एक स्कूल की प्रधानाचार्य और एक छात्र की मां के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने की रविवार को निंदा की।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आलोचकों के खिलाफ मामले दर्ज किये जाने को लेकर ‘जेल भरो अभियान’ के भी संकेत दिये।

औवेसी ने कर्नाटक के बीदर में हुई उस घटना की ओर इशारा करते हुए कहा, ''अगर कोई मोदी के खिलाफ बोलता है, तो उसके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है। मैं नरेन्द्र मोदी को बताना चाहता हूं कि हम इसके खिलाफ जेल भरो अभियान शुरू करेंगे।''

उन्होंने कहा, ''भारत की सभी जेलों में केवल तीन लाख लोगों को ही रखा जा सकता है। अगर हम सभी सड़कों पर आ जाएं तो, भारत की जेलें कम पड़ जाएंगी। आप (या तो) हमें जेल में रखिये या फिर हमें गोली मार दीजिए।''

औवेसी ने यह बात सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ यूनाइटेड मुस्लिम एक्शन कमेटी की ओर से आयोजित महिलाओं की विरोध सभा में कही।

गौरतलब है कि कर्नाटक पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश रक्षयाल की शिकायत के आधार पर 26 जनवरी को स्कूल के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया था।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने नाटक के लिये छात्रों का ''इस्तेमाल'' किया, जहां उन्होंने सीएए और एनआरसी को लेकर मोदी को ''गाली'' दी।

Web Title: Asaduddin Owaisi slams sedition cases against modi critics, gives signs of 'Jail Bharo Campaign'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे