असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- पीएम मोदी से बड़े हिंदू हैं केसीआर, हिंदुत्व के नाम पर नहीं जीतेंगे चुनाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 6, 2019 08:51 AM2019-07-06T08:51:11+5:302019-07-06T08:51:11+5:30

दक्षिण भारतीय राज्‍य तेलंगाना में सरकार विरोधी लहर और धार्मिक ध्रुवीकरण के बढ़ते ट्रेंड की वजह से राज्‍य में लोकसभा चुनाव में चार सीटें जीतने वाली बीजेपी अपना जनाधार बढ़ाने में लग गई है।

Asaduddin Owaisi says Telangana CM K Chandrashekar Rao is staunch Hindu narendra Modi goes 2 temples KCR goes 6 | असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- पीएम मोदी से बड़े हिंदू हैं केसीआर, हिंदुत्व के नाम पर नहीं जीतेंगे चुनाव

ओवैसी ने कहा-मोदी 2 मंदिर में जाते हैं तो केसीआर 6 मंदिरों में जाते हैं।

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दनी ओवैसी ने कहा कि बीजेपी कहती है कि वह अब तेलंगाना में सरकार बनाएगी। लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) कट्टर हिंदू हैं। यदि मोदी 2 मंदिर में जाते हैं तो केसीआर 6 मंदिरों में जाते हैं। बीजेपी जानती है कि केसीआर को हिंदू धर्म के नाम पर नहीं हरा सकती। हम हिंदू धर्म के खिलाफ नही हैं लेकिन हम हिंदुत्व के खिलाफ हैं।

दक्षिण भारतीय राज्‍य तेलंगाना में सरकार विरोधी लहर और धार्मिक ध्रुवीकरण के बढ़ते ट्रेंड की वजह से राज्‍य में लोकसभा चुनाव में चार सीटें जीतने वाली बीजेपी अपना जनाधार बढ़ाने में लग गई है। बीजेपी की नजर आंध्र प्रदेश पर भी है, जहां पर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उनके सहयोगी से विरोधी बने चंद्रबाबू नायडू को हार मिली।

वहीं तेलंगाना बीजेपी के अध्‍यक्ष के लक्ष्‍मण ने कहा, 'तेलंगाना में टीआरएस सरकार की अल्‍पसंख्‍यक तुष्टीकरण की नीति ने धार्मिक ध्रुवीकरण में मदद की है और इसके मुताबिक बीजेपी के पक्ष में वोट पड़े लोकसभा चुनाव में उसे फायदा हुआ।' 

उन्‍होंने कहा कि बीजेपी ओवैसी की पार्टी को मुख्‍य विपक्षी दल का दर्जा देने की टीआरएस की रणनीति की कलई खोल देगी। बीजेपी टीआरएस की अल्‍पसंख्‍यक तुष्टीकरण की नीति को जनता को बताएगी। लक्ष्‍मण ने कहा कि कांग्रेस की हार के कारण तेलंगाना में एक खाली जगह बन गई है जिसे बीजेपी भरने का प्रयास करेगी।  

Web Title: Asaduddin Owaisi says Telangana CM K Chandrashekar Rao is staunch Hindu narendra Modi goes 2 temples KCR goes 6

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे