वाजपेयी को श्रद्धांजलि ना देने पर हुई पिटाई, ओवैसी के पार्षद ने BJP को ललकारा- दम है तो एक-एक आओ

By स्वाति सिंह | Published: August 18, 2018 02:13 PM2018-08-18T14:13:58+5:302018-08-18T14:13:58+5:30

गौरतलब है कि बीजेपी पार्षदों ने शुक्रवार को नगर निगम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के प्रस्ताव का विरोध करने पर मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुसलिमीन (एमआईएम) के एक पार्षद के साथ मारपीट की।

Asaduddin Owaisi party corporator Syed Mateen blamed BJP | वाजपेयी को श्रद्धांजलि ना देने पर हुई पिटाई, ओवैसी के पार्षद ने BJP को ललकारा- दम है तो एक-एक आओ

वाजपेयी को श्रद्धांजलि ना देने पर हुई पिटाई, ओवैसी के पार्षद ने BJP को ललकारा- दम है तो एक-एक आओ

लखनऊ, 18 अगस्त: औरंगाबाद नगर निगम में एआईएमआईएम के एक पार्षद सैयद मतीन ने पिटाई के बाद बीजेपी पर हमला बोला है। मतीन ने कहा कि वह (वाजपेयी को) श्रद्धांजलि दिए जाने के कदम का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे थे। लेकिन करीब एक दर्जन बीजेपी पार्षदों ने उन पर हमला किया। उन्होंने कहा 'हमने एक डेमोक्रेसी अंदाज में कहा कि हमारा विरोध दर्ज कर लिया जाए। लेकिन तभी अचानक बीजेपी के लोग गुंडागर्दी पर उतर आए।आज जो भारतीय जनता पार्टी के पार्षद राजू वैद्य, राठौड़ और अन्य लोगों ने जो मुझ पर हमला किया है तो दम था तो एक-एक करके आते सबने मिलकर एक अकेले पर 10-10 आए। हम कानूनी कार्यवाही करेंगे।''

गौरतलब है कि बीजेपी पार्षदों ने शुक्रवार को नगर निगम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के प्रस्ताव का विरोध करने पर मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुसलिमीन (एमआईएम) के एक पार्षद के साथ मारपीट की। एक अधिकारी ने बताया कि यह कथित घटना नगर निगम की आम बैठक में हुई। निकाय की बैठक शुरू होने पर बीजेपी पार्षद राजू वैद्य ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने का प्रस्ताव पेश किया। एमआईएम पार्षद सैयद मतीन ने इसका विरोध किया। इससे बीजेपी के सदस्य नाराज हो गए और उन्होंने सदन में ही मतीन के साथ मारपीट की। इसके बाद पुलिस ने पार्षद सैयद मतीन के साथ एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष जावेद कुरेशी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जावेद पर उनके काम दखल डालने और सरकारी काम को बाधित करने का आरोप दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एमआईएम पार्षद सैयद मतीन की पिटाई करने वाले बीजेपी पार्षद प्रमोद राठौड़, विजय औताड़े और राज वानखेड़े के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। 

बीजेपी पार्षदों द्वारा मतीन पर कथित रूप से हमला और मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तथा कुछ टीवी चैनलों ने इसका प्रसारण भी किया। वीडियो में दिख रहा था कि निगम के सुरक्षा अधिकारी मतीन को बचाकर सदन से बाहर ले जा रहे हैं। उन्हें बाद में पास के एक अस्पताल ले जाया गया। बीजेपी के एक पार्षद ने कहा कि एमआईएम सदस्य हंगामा करते रहे हैं और वह सदन में राष्ट्रीय गीत गाए जाने का भी विरोध कर चुके हैं।

वहीं बताया जा रहा है कि इस घटना के कुछ देर बाद ही एमआईएम के कथित समर्थकों ने एक स्थानीय बीजेपी पदाधिकारी की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया और ड्राइवर के साथ मारपीट की। बीजेपी पार्षद प्रमोद राठौड़ ने मांग की कि वाजपेयी को श्रद्धांजलि दिए जाने का विरोध करने के 'राष्ट्रविरोधी' कदम के लिए मतीन को नगर निकाय से निष्कासित कर दिया जाए।

जिसके बाद औरंगाबाद नगर निगम के उप महापौर विजय साईंनाथ औताड़े ने सिटी चौक थाने में मतीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने कहा है कि मतीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

(भाषा इनपुट के साथ) 

Web Title: Asaduddin Owaisi party corporator Syed Mateen blamed BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे