आर्यन खान मामला : एनसीबी दल ने 12 से अधिक गवाहों के बयान दर्ज किए

By भाषा | Updated: November 13, 2021 01:27 IST2021-11-13T01:27:00+5:302021-11-13T01:27:00+5:30

Aryan Khan case: NCB team records statements of more than 12 witnesses | आर्यन खान मामला : एनसीबी दल ने 12 से अधिक गवाहों के बयान दर्ज किए

आर्यन खान मामला : एनसीबी दल ने 12 से अधिक गवाहों के बयान दर्ज किए

मुंबई, 12 नवंबर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में वसूली के आरोपों की जांच कर रहे स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के विशेष जांच दल (एसईटी) ने अभी तक 12 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि दल जांच की गति और दिशा से संतुष्ट है। सिंह सतर्कता जांच की अगुवाई कर रहे हैं।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने 14-15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं...हम जांच जल्द से जल्द पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम इसमें कुछ महत्वपूर्ण गवाहों के शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं।’’

एनसीबी दल ने गवाह प्रभाकर सैल और एनसीबी के मंडल निदेशक समीर वानखेड़े के बयान दर्ज किए हैं।

सिंह ने कहा, ‘‘हम जांच पूरी करने के लिए कोई समय सीमा नहीं दे सकते क्योंकि कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होतीं। लोगों को जांच में शामिल होने दीजिए।’’

यह पूछने पर कि क्या एनसीबी दल आर्यन और शाहरुख खान की प्रबंधक पूजा ददलानी के बयान दर्ज करेगा, इस पर सिंह ने कहा कि वह जांच के लिए महत्वपूर्ण सभी लोगों से बात करेंगे।

मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले के साथ अपनी बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि नगराले ने मामले में सहयोग का वादा किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें कुछ सीसीटीवी फुटेज मिली हैं। हम कुछ और फुटेज का इंतजार कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aryan Khan case: NCB team records statements of more than 12 witnesses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे