अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर और कोरोना के नए वेरिएंट पर ट्वीट को लेकर क्यों बढ़ा विवाद, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: May 19, 2021 11:33 IST2021-05-19T11:24:10+5:302021-05-19T11:33:22+5:30

अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सिंगापुर में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने और वहां से भारत आने वाली फ्लाइट को बंद करने की मांग की थी। उनके इस ट्वीट को लेकर विवाद बढ़ गया है।

Arvind Kejriwal tweet on covid variants in controversy as singapore summoned Indian envoy | अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर और कोरोना के नए वेरिएंट पर ट्वीट को लेकर क्यों बढ़ा विवाद, जानें पूरा मामला

अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर विवाद (फाइल फोटो)

Highlightsअरविंद केजरीवाल के सिंगापुर और कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर ट्वीट पर मचा हैं हंगामाभारत सरकार के अनुसार सिंगापुर ने केजरीवाल के बयान पर नाराजगी जताई है और भारतीय हाई कमिश्नर को भी तलब किया विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा- 'दिल्ली के सीएम भारत का मत नहीं रखते हैं'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंगलवार को किए गए एक ट्वीट को लेकर विवाद बढ़ गया है। केजरीवाल ने इस ट्वीट में कहा था कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है और भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। साथ ही केजरीवाल ने सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग भी की थी।

केजरीवाल के ट्वीट पर सिंगापुर ने जताई कड़ी आपत्ति

सिंगापुर ने केजरीवाल के इस ट्वीट पर कड़ी आपत्ति जताई है। भारती विदेश मंत्रालय  के अनुसार केजरीवाल के ट्वीट के बाद सिंगापुर सरकार ने भारतीय हाई कमिश्नक को तलब कर आपत्ति जताई। इसके बाद भारत की ओर से जवाब दिया गया कि केजरीवाल के पास कोविड वैरिएंट पर बोलने की 'योग्यता' नहीं है और न ही वे भारत का मत रख रहे हैं।

वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'सिंगापुर और भारत कोविड के खिलाफ लड़ाई में मजबूत साझेदार हैं। ऑक्सीजन सप्लाई और अन्य सहायताओं के लिए भी भारत सिंगापुर की सराहना करता है। हालांकि, गैरजिम्मेदार बयान देने वालों को समझना चाहिए कि इससे मजबूत रिश्तों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए मुझे ये साफ करने दीजिए कि दिल्ली के सीएम भारत का मत नहीं रखते हैं।'

इससे पहले मंगलवार शाम भारत में सिंगापुर के दूतावास की ओर से भी केजरीवाल के बयान पर आपत्ति जताई गई थी। सिंगापुर दूतावास से ट्वीट किया गया, 'इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि सिंगापुर में कोविड का कोई नया स्ट्रेन मौजूद है। टेस्टिंग में यही बात सामने आई है कि सिंगापुर में कोरोना का B.1.617.2 वैरिएंट ही मिला है। इससे कुछ बच्चे भी संक्रमित हुए हैं।'

इस बीच बता दें कि मंगलवार को केंद्री विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का भी बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था सिंगापुर की स्थिति पर केंद्र सरकार की नजर है और सभी एहतियात बरती जा रही हैं। 

पुरी ने ट्विटर पर केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा, ‘केजरीवाल जी, सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मार्च 2020 से ही बंद हैं। सिंगापुर के साथ हमारा एयर बब्बल भी नहीं है।’ उन्होंने कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत दोनों देशों के बीच कुछ उड़ानें जारी हैं ताकि वहां फंसे भारतीयों को वापस लाया जा सके। 

Web Title: Arvind Kejriwal tweet on covid variants in controversy as singapore summoned Indian envoy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे