मोदी-शाह की जोड़ी देश के लिए खतरनाक, कांग्रेस के साथ मंच साझा करना मेरी मजबूरी: केजरीवाल

By विनीत कुमार | Published: February 25, 2019 01:09 PM2019-02-25T13:09:16+5:302019-02-25T14:58:22+5:30

कांग्रेस से गठबंधन की कोशिशों की अटकलों पर केजरीवाल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।

arvind kejriwal says modi and amit shah are dangerous for country deal is not happening with Congress | मोदी-शाह की जोड़ी देश के लिए खतरनाक, कांग्रेस के साथ मंच साझा करना मेरी मजबूरी: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsमोदी और अमित शाह की जोड़ी ने किया देश का बेड़ा गर्क: केजरीवाल'कांग्रेस के साथ मंच साझा करना मेरी मजबूरी'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है वह मजबूर हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए कांग्रेस के साथ मंच साझा करने के अलावा उनके पास और कोई विकल्प नहीं है। केजरीवाल ने साथ ही कहा कि वह इस मत को लेकर आश्वस्त हैं कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी की जोड़ी देश के लिए खतरनाक है और इसलिए उन्हें हराने के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।

केजरीवाल ने इंडिया टुडे टीवी से इंटरव्यू में यह बात कही। कांग्रेस से गठबंधन की कोशिशों की अटकलों पर केजरीवाल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। केजरीवाल के अनुसार, 'ऐसा नहीं हो रहा। ऐसा कांग्रेस वालों ने कहा है।'

दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की मांग को दोहराते हुए केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में अपराध को रोकने में मंत्री और एमएलए बेबस महसूस कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली पुलिस दिल्ली सरकार के अधिकार में नहीं आती है। केजरीवाल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 'जानबूझकर' दिल्ली सरकार से कई अधिकार छीने। बकौल केजरीवाल, 'अधिकारियों को डराया जाता है कि अगर तुम केजरीवाल के लिए काम करते हो तो तुम्हें नहीं छोड़ा जायेगा।'

मोदी-शाह को हराना मेरा लक्ष्य: केजरीवाल

केजरीवाल ने साफ किया अमित शाह और नरेंद्र मोदी को हराना उनका लक्ष्य है। केजरीवाल यहीं नहीं रूके और कहा, 'देश के लिए अगर आम आदमी पार्टी बंद करनी पड़े तो मैं बंद कर दूंगा। मैं शुगर का पेशेंट हूं फिर भी उपवास पर बैठने जार रहा रहा हूं, जान दांव पर लगा रहा हूं। अमित शाह और मोदी ने पांच साल में देश का बेड़ा गर्क कर दिया है।'

1 मार्च से उपवास पर क्या बोले केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि उनका उपवास दिल्ली को पूर्ण राज्य दिलाने के लिए है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने तक यह आंदोलन जारी रहेगा। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने कई सालों तक दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है। केजरीवाल ने साथ ही कहा कि अगर दिल्ली से आम आदमी पार्टी के सात सांसद बन गए तो यह बहुत ताकत होगी। केजरीवाल ने कहा, 'मेरा दिल ये कहता है कि सात सांसद आने से दो साल के अंदर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाएगा।'

English summary :
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has said that he is compelled and besides sharing the stage with the Congress to fight against BJP, including Prime Minister Narendra Modi, he has no other choice.


Web Title: arvind kejriwal says modi and amit shah are dangerous for country deal is not happening with Congress