लाइव न्यूज़ :

उपराज्यपाल वीके सक्सेना को केजरीवाल ने दी सलाह, कहा- दिल्ली की कानून-व्यवस्था सुधारने पर दें ध्यान

By मनाली रस्तोगी | Updated: January 20, 2023 16:19 IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना से कंझावला जैसी और घटनाओं को रोकने के लिए दिल्ली की कानून-व्यवस्था में सुधार पर ध्यान देने और चुनी हुई सरकार को अपना काम करने देने का अनुरोध किया।

Open in App
ठळक मुद्देउपराज्यपाल को लिखे पत्र में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सक्सेना को शहर की कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार के बजाय निर्वाचित सरकार के कार्यों में हस्तक्षेप करते देखा जा रहा है।केजरीवाल ने दावा किया कि निर्वाचित सरकार के रोजमर्रा के कार्यों में उपराज्यपाल के हस्तक्षेप से जनता में गुस्सा है।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के पत्र का जवाब दिया और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान देने की सलाह दी। एलजी ने अपने पत्र में कहा कि वह सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से मिलने के लिए सहमत हुए। हालांकि, सीएम ने 70-80 विधायकों के साथ उनसे मिलने पर जोर दिया, जिसे एलजी ने खारिज कर दिया।

अब केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा कि सक्सेना उनसे पांच मिनट के लिए मिल सकते थे। केजरीवाल ने दिल्ली एलजी को लिखे अपने पत्र में कहा, "आप हमसे मिलने के लिए पांच मिनट निकाल सकते थे। अगर पूरी दिल्ली कैबिनेट, दिल्ली के विधायक आपके आवास के बाहर खड़े थे, तो जाहिर सी बात है कि यह दिल्ली से जुड़ा कोई अहम मुद्दा रहा होगा।"

वहीं, अपने पत्र की एक कॉपी ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने लिखा, "आज सुबह एलजी साहब का पत्र मिला। उन्हें मेरा जवाब। सर, हमें अपना काम करने दीजिए, आप दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक कीजिए ताकि कंझावला जैसा दूसरा केस फिर ना हो।" बता दें, नए साल पर तड़के कंझावला में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई थी। 

इस हादसे में युवती की मौत हो गई थी। उपराज्यपाल को लिखे पत्र में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सक्सेना को शहर की कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार के बजाय निर्वाचित सरकार के कार्यों में हस्तक्षेप करते देखा जा रहा है। केजरीवाल ने दावा किया कि निर्वाचित सरकार के रोजमर्रा के कार्यों में उपराज्यपाल के हस्तक्षेप से जनता में गुस्सा है। 

इससे पहले दिन में दोनों पक्षों में जारी टकराव के बीच केजरीवाल को लिखे एक पत्र में उपराज्यपाल सक्सेना ने मुख्यमंत्री पर "भ्रामक और अपमानजनक" बयानबाजी करने का आरोप लगाया।

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :अरविंद केजरीवालविनय कुमार सक्सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारतचंडीगढ़ में 'एक और शीश महल' को लेकर BJP क्यों कर रही है केजरीवाल पर हमला?

भारतकौन हैं राजिंदर गुप्ता, संजीव अरोड़ा की जगह जाएंगे राज्यसभा, चुने जाएंगे निर्विरोध

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए