सत्येंद्र जैन को पंजाब चुनाव से पहले गिरफ्तार कर सकती है ईडी, अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

By विनीत कुमार | Published: January 23, 2022 12:27 PM2022-01-23T12:27:44+5:302022-01-23T12:52:55+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र की एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में सत्येंद्र जैन को ईडी गिरफ्तार कर सकती है।

Arvind Kejriwal says in coming days ED may will arrest Satyendar Jain before punjab election | सत्येंद्र जैन को पंजाब चुनाव से पहले गिरफ्तार कर सकती है ईडी, अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

अरविंद केजरीवाल पर केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप (फोटो- एएनआई)

Highlightsपंजाब चुनाव से पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है ईडी: अरविंद केजरीवालअरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें इस बारे में अपने सूत्रों से जानकारी मिली है कि विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र की एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।केजरीवाल ने कहा- हम चरणजीत सिंह चन्नी जी की तरह नहीं रोएंगे क्योंकि हमने कुछ गलत नहीं किया है।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है। केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार की एजेंसियां एक बार फिर सक्रिय हो गई हैं।

केजरीवाल ने कहा कि उन्हें अपने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है पंजाब चुनाव से पहले सत्येंद्र जैन को ईडी गिरफ्तारी कर सकती है। केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ पहले भी दो बार छापेमारी केंद्र की ओर से की गई है लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। केजरीवाल ने कहा, 'उनका इस बार भी स्वागत है।' जैन अभी दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं।

'चन्नी जी की तरह हम रोएंगे नहीं'

अरविंद केजरीवाल ने साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी का भी जिक्र किया, जिनके करीबियों के खिलाफ हाल में छापे पड़े थे। केजरीवाल ने कहा, 'हम चन्नी जी की तरह नहीं रोएंगे। वे परेशान हैं क्योंकि उन्होंने गलत किया है। हमने कुछ भी गलत नहीं किया है, इसलिए हम नहीं डरते हैं।'

केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी सभी एजेंसियों को भेज सकती है। केवल सत्येंद्र जैन के खिलाफ नहीं बल्कि वे मेरे, मनीष सिसोदिया, भगवंत मान के खिलाफ भी एजेंसियां भेजें। हम मुस्कान के साथ उनका स्वागत करेंगे।'

केजरीवाल का ये बयान उस समय आया है जब आम आदमी पार्टी पंजाब में चुनाव के बाद बहुमत हासिल करने का दावा कर रही है। साथ ही उत्तराखंड में भी पार्टी ने मजबूत दावेदाव होने का दावा किया है। उत्तराखंड में फिलहाल भाजपा की सरकार है। यहां कांग्रेस भी मजबूती से लड़ाई के मैदान में हैं।

चन्नी दे चुके हैं मानहानि के मुकदमे की धमकी

इससे पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को कहा था कि वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। अवैध खनन मामले में चन्नी के भतीजे सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद केजरीवाल ने कांग्रेस नेता की ईमानदारी पर सवाल उठाए थे। चन्नी ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले दूसरों की छवि बिगाड़ने के लिए उन पर बेबुनियाद आरोप लगाना केजरीवाल की आदत है।

Web Title: Arvind Kejriwal says in coming days ED may will arrest Satyendar Jain before punjab election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे