अरविंद केजरीवाल की विपश्यना से वापसी, 3 जनवरी को ईडी के सामने है पेशी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 31, 2023 07:20 AM2023-12-31T07:20:38+5:302023-12-31T07:23:50+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते शनिवार को पंजाब के होशियारपुर में आयोजित विपश्यना ध्यान सत्र में 10 दिनों तक हिस्सा लेने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में आ चुके हैं।

Arvind Kejriwal returns from Vipassana, appears before ED on January 3 | अरविंद केजरीवाल की विपश्यना से वापसी, 3 जनवरी को ईडी के सामने है पेशी

फाइल फोटो

Highlightsअरविंद केजरीवाल 10 दिनों की विपश्यना ध्यान से दिल्ली वापस लौटे सीएम केजरीवाल ने पंजाब के होशियारपुर में आयोजित विपश्यना ध्यान सत्र में हिस्सा लिया थाअरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में ईडी द्वारा जारी किये गये 3 जनवरी के समन पर पेश होना है

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते शनिवार को पंजाब के होशियारपुर में आयोजित विपश्यना ध्यान सत्र में 10 दिनों तक हिस्सा लेने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में आ चुके हैं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल पंजाब के होशियारपुर से दिल्ली की वापसी के लिए पहले से तय हवाई यात्रा को रद्द करके सड़क मार्ग से आये। बताया जा रहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद सीएम केजरीवाल के साथ दिल्ली रवाना होने के लिए होशियारपुर पहुंचे थे।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार दोनों मुख्यमंत्रियों को आदमपुर हवाई अड्डे तक ले जाने के लिए ध्यान केंद्र के पास स्थित पुलिस भर्ती प्रशिक्षण केंद्र पर हेलिकॉप्टर तैयार रखा गया था, लेकिन घने कोहरे के कारण दोनों ही मुख्यमंत्रियों को दोपहर के करीब सड़क मार्ग से रवाना होना पड़ा।

इधर दिल्ली में शराब घोटाले से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी किये गये 3 जनवरी के समन के कारण सियासी हलकों में काफी गर्मी है। सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा थी और विपक्ष दल भाजपा आरोप लगा रही थी कि सीएम केजरीवाल ईडी से पूछताछ से बचने के लिए बीते 20 दिसंबर को पंजाब के होशियारपुर से करीब 11 किलोमीटर दूर आनंदगढ़ स्थित धम्म धज विपश्यना केंद्र (डीडीवीसी) चले गये थे।

वहीं आम आदमी पार्टी ने भाजपा के आरोपों का जबरदस्त खंडन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार विपश्यना केंद्र नहीं जा रहे हैं, वो हर साल विपश्यना केंद्र जाते हैं।

सीएम केजरीवाल ने विपश्यना केंद्र से वापसी के बाद कहा, “आज 10 दिनों की विपश्यना साधना के बाद लौटा हूं। इस साधना से असीम शांति मिलती है। आज से हम फिर नई ऊर्जा के साथ जनता की सेवा में जुटेंगे।"

मालूम हो कि ध्यान केंद्र से प्रस्थान करने से पहले सीएम केजरीवाल को डीडीवीसी के ट्रस्टी गौतम लाल ने सम्मानित किया।यह पहली बार था कि आप के राष्ट्रीय संयोजक ने पंजाब में विपश्यना का अभ्यास किया। इससे पहले वो विपश्यना के लिए जयपुर, नागपुर, धर्मकोट और बेंगलुरु भी जा चुके हैं।

विपश्यना एक प्राचीन भारतीय ध्यान पद्धति है। जिसमें मोबाइल फोन, इंटरनेट, टेलीविजन और समाचार पत्रों के उपयोग से परहेज करना शामिल था। कठोर दैनिक दिनचर्या सुबह 4 बजे शुरू होती है और रात 9:30 बजे समाप्त होती है।

Web Title: Arvind Kejriwal returns from Vipassana, appears before ED on January 3

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे