Arvind Kejriwal 10 Guarantee: मुफ्त बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित केजरीवाल ने दी 10 गारंटी

By धीरज मिश्रा | Updated: May 12, 2024 14:15 IST2024-05-12T14:02:06+5:302024-05-12T14:15:12+5:30

Arvind Kejriwal 10 guarantee: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी ऑफिस में प्रेस वार्ता की।

Arvind Kejriwal Press Conference LIVE Kejriwal 10 guarantee bhagwant mann delhi | Arvind Kejriwal 10 Guarantee: मुफ्त बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित केजरीवाल ने दी 10 गारंटी

Photo credit twitter

Highlightsकेजरीवाल ने देश के नाम 10 गारंटी का ऐलान किया देश में इंडिया गठबंधन की सरकार आने का बाद गारंटी पूरी की जाएंगी केजरीवाल ने कहा कि यह 10 गारंटी भारत का विजन है


Arvind Kejriwal 10 Guarantee: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी ऑफिस में प्रेस वार्ता की। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। अरविंद ने इस दौरान देश के नाम 10 गांरटी का ऐलान किया। अरविंद ने कहा कि पूरे देश में 24 घंटे बिजली और ग़रीबों को मुफ़्त बिजली देंगे। देश के हर गांव, हर मोहल्ले में विश्व स्तर सरकारी स्कूल बनाकर सभी बच्चों के लिए मुफ़्त शिक्षा का इंतज़ाम किया जाएगा। देश के हर ज़िले में विश्व स्तरीय मल्टी स्पेशेलिटी अस्पताल और गांव-मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बना कर मुफ़्त इलाज दिया जाएगा।

चीन द्वारा क़ब्ज़ा की भारत की ज़मीन छुड़वाने के लिए सेना को पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी। अग्निवीर योजना बंद करके सभी अग्निवीरों को पक्का किया जाएगा।  स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक़ ही सभी फसलों पर एमएसपी निर्धारित कर किसानों को फसलों का पूरा दाम दिया जाएगा। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे। बेरोज़गारी ख़त्म करने के लिए अगले 1 साल में 2 करोड़ रोज़गार देंगे। भ्रष्टाचार को ख़त्म करेंगे, बीजेपी की वाशिंग मशीन को तोड़ेंगे। जीएसटी का आतंक ख़त्म किया जाएगा, जीएसटी को पीएमएलए से बाहर किया जाएगा।

10 गारंटी कब से मिलेगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने जो यह 10 गारंटी देशवासियों के लिए घोषित की हैं। यह सभी गारंटी देश में इंडिया गठबंधन की सरकार आने के बाद पूरी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसकी मैं देशवासियों को गारंटी देता हूं। केजरीवाल ने कहा कि यह 10 गारंटी भारत का विजन हैं। ये सभी काम देश को मज़बूत करने वाले काम हैं और इन्हें अगले 5 साल में युद्ध स्तर पर पूरा किया जायेगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी की वजह से 10 गारंटी की घोषणा करने में देरी हुई है। लेकिन अभी भी चुनाव के कई चरण बाकी हैं और इस गारंटी से गठबंधन के किसी को कोई समस्या नहीं होगी, मैं यह गारंटी लेता हूं। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ये गारंटी लागू हो।

 

मालूम हो कि देश में लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरण का मतदान हो चुका है और चार चरण में मतदान होना बाकी है। 

Web Title: Arvind Kejriwal Press Conference LIVE Kejriwal 10 guarantee bhagwant mann delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे