थप्पड़ कांड के बाद ठप पड़ गई दिल्ली सरकार, उप-राज्यपाल से गुहार लगाने पहुंचे केजरीवाल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 23, 2018 22:29 IST2018-02-23T22:29:05+5:302018-02-23T22:29:05+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि तीन दिनों से काम ठप है। उप राज्यपाल ने अफसरों से बात करने का आश्वासन दिया है।

Arvind Kejriwal meets LG Anil Baijal on Chief secretary row, top things to know | थप्पड़ कांड के बाद ठप पड़ गई दिल्ली सरकार, उप-राज्यपाल से गुहार लगाने पहुंचे केजरीवाल

थप्पड़ कांड के बाद ठप पड़ गई दिल्ली सरकार, उप-राज्यपाल से गुहार लगाने पहुंचे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट मामले के बाद दिल्ली सरकार के अधिकारी पिछले तीन दिनों से बैठक में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि अधिकारी उनके फोन तक नहीं रिसीव कर रहे हैं। इस संबंध में अरविंद केजरीवाल ने उप-राज्यपाल से मुलाकात की। उप राज्यपाल अनिल बैजल ने उन्हें अधिकारियों से बात करने और मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "अधिकारी पिछले तीन दिन से बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। मैं बहुत चिंतित हूं। उप राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वह अधिकारियों के सामान्य रूप से कामकाज शुरू करने के लिए सभी कदम उठाएंगे। मंत्रिपरिषद ने उन्हें सभी तरह के सहयोग करने का आश्वासन दिया है। हमें दिल्ली की भलाई के लिए साथ मिलकर काम करना है।"


इस बीच, बैजल ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "हाल में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना काफी निंदनीय है। निर्वाचित सरकार को सलाह है कि वह सरकारी कर्मचारियों के साथ पैदा हुए अविश्वास को हटाने के लिए कदम उठाए ताकि दिल्ली का विकास बाधित न हो।" मंगलवार को मुख्य सचिव ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति में उनके आवास में दो विधायकों ने बैठक में उन्हें पीटा।

इस घटना के बाद, अधिकारियों ने स्पष्ट किया था कि वे लोग केजरीवाल के माफी मांगने तक न तो उनसे न ही उनके मंत्रियों व विधायको से मुलाकात करेंगे न ही फोन पर बातचीत करेंगे। उप राज्यपाल से मुलाकात के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उप राज्यपाल ने हमें आश्वस्त किया है कि वह मुद्दे को सुलझाने के लिए सरकारी अधिकारियों से बात करेंगे।

उन्होंने कहा, "हमने उप राज्यपाल को बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से अधिकारी बैठक में नहीं आ रहे हैं और न ही हमारा फोन उठा रहे हैं। कई बैठक को रद्द कर दिया गया है।" सिसोदिया ने कहा, "मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि स्थिति को सामान्य बनाने के लिए वह अधिकारियों से वार्ता करेंगे।" यह पूछे जाने पर कि क्या केजरीवाल इस मामले में माफी मांगेंगे, इस पर उन्होंने कहा, "पुलिस जांच चल रही है और मामला अदालत के समक्ष लंबित है।"

*IANS से इनपुट्स लेकर

Web Title: Arvind Kejriwal meets LG Anil Baijal on Chief secretary row, top things to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे