Arvind Kejriwal Case Update: 'जेल से केजरीवाल का आदेश', भावुक हुई आतिशी ने कहा, 'इन्हें अपनी चिंता नहीं'

By धीरज मिश्रा | Published: March 24, 2024 10:27 AM2024-03-24T10:27:16+5:302024-03-24T11:31:08+5:30

Arvind Kejriwal Case Update: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी की हिरासत से अपना पहला निर्देश जारी किया है।

Arvind Kejriwal has issued his first direction from ED Water Minister Atishi | Arvind Kejriwal Case Update: 'जेल से केजरीवाल का आदेश', भावुक हुई आतिशी ने कहा, 'इन्हें अपनी चिंता नहीं'

Photo credit twitter

Highlightsईडी की कस्टडी से केजरीवाल ने भेजा पहला आदेशमंत्री आतिशी ने कहा, कोई इंसान अपनी चिंता छोड़ दूसरों की चिंता कर रहा हैशराब घोटाला मामले में ईडी कस्टडी में हैं केजरीवाल

Arvind Kejriwal Case Update: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी की हिरासत से अपना पहला निर्देश जारी किया है। इस बारे में दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने जानकारी दी है। उन्होंने रविवार को कहा है कि मुझे केजरीवाल द्वारा निर्देश जारी किया गया है। इस निर्देश ने मेरी आंखों में आंसू ले आया। एक व्यक्ति - जिसे गिरफ्तार किया गया है।

ऐसे कठिन समय में दिल्ली के लोगों के बारे में कैसे सोच सकता है। बताते चले कि  दिल्ली की मंत्री आतिशी के पास जल विभाग भी है। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल ने कहा है कि चूंकि मैं अंदर हूं, और ऐसे में दिल्ली के लोगों को किसी भी तरह से कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में गर्मियों के दिनों में पानी की समस्या जटिल हो जाती है। जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है। ऐसे में दिल्ली सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ पानी की समस्या पर काम करें। जिससे किसी भी दिल्लीवालों को पानी की समस्या से जूझना न पड़े।

दिल्ली वाले सिर्फ वोटर नहीं उनका परिवार है

आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार को अपना परिवार समझा है। उन्होंने दिल्ली वालों को अपना वोटर नहीं अपना परिवार समझा है। केजरीवाल ने दिल्ली सरकार को एक बेटे, एक पिता एक भाई के तौर पर चलाया है। इसलिए आज मुश्किल परिस्थिति होने के बावजूद भी वह दिल्ली के लोगों की चिंता कर रहे हैं।

केजरीवाल का आदेश पढ़ते हुए आतिशी ने कहा कि मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की समस्या है। इसे लेकर मैं चिंतित हूं। चूंकि मैं जेल में हूं। इसलिए दिल्ली के लोगों को तकलीफ नहीं होना चाहिए। जहां पानी की समस्या है वहां पानी के टैंकर की उचित व्यवस्था की जाए। मुख्य सचिव सहित उच्च अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया जाए। 

Web Title: Arvind Kejriwal has issued his first direction from ED Water Minister Atishi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे